13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भी छाये रहेंगे बादल कुछ जगहों पर होगी बारिश

रांची: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम माॅनसून झारखंड में सामान्य है. सात जुलाई को राज्य के कई जिलों में बादल छाये रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. उत्तरी-पश्चिमी जिलों में अधिकांश स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. झारखंड में मॉनसून के दौरान […]

रांची: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम माॅनसून झारखंड में सामान्य है. सात जुलाई को राज्य के कई जिलों में बादल छाये रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. उत्तरी-पश्चिमी जिलों में अधिकांश स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

झारखंड में मॉनसून के दौरान 1100 से 1200 मिमी बारिश होती है. इस साल जून से लेकर अब तक करीब 258 मिमी बारिश हुई है. पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे झारखंड में बारिश सामान्य के करीब पहुंच गयी है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, तीन जुलाई तक झारखंड में सामान्य से करीब 42 फीसदी कम बारिश हुई थी. इस दौरान 226 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, जबकि 130 मिमी ही बारिश हुई.

वहीं तीन जुलाई के बाद (तीन दिनों में) अब तक करीब 128 मिमी बारिश हुई है. इस कारण सामान्य और हुई बारिश के बीच मात्र 13 फीसदी की कमी रह गयी है. इतनी कमी को मौसम विज्ञान विभाग सामान्य की श्रेणी में ही रखता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें