झारखंड : मंत्री ने कहा, शिक्षक नियुक्ति में गलती हुई

रांची : शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने अपने ही विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये. बुधवार काे उन्हाेंने कहा : प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति में विभाग की ओर से कई बिंदुओं पर स्पष्ट निर्देश नहीं दिये गये. विभागीय स्तर पर गलतियां हुई हैं. इस कारण नियुक्ति के बाद भी गड़बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 2:12 AM
रांची : शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने अपने ही विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये. बुधवार काे उन्हाेंने कहा : प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति में विभाग की ओर से कई बिंदुओं पर स्पष्ट निर्देश नहीं दिये गये. विभागीय स्तर पर गलतियां हुई हैं. इस कारण नियुक्ति के बाद भी गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं.
प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा : कट ऑफ मार्क्स से लेकर कई अन्य बिंदुओं पर विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश जिलों को जारी नहीं किये गये. इस वजह से जिलों में एक समान प्रक्रिया के तहत नियुक्ति नहीं हो पायी. उन्होंने कहा कि जिलों में नियुक्ति की जांच के आदेश दिये गये हैं. जिस जिले में प्रक्रिया के अनुरूप नियुक्ति नहीं हुई है, वहां के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.
पारा शिक्षकों को गैर पारा के मेरिट लिस्ट में शािमलकिया गया : शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) सफल पारा शिक्षक के मामले में भी सभी जिलों में एक समान प्रक्रिया नहीं अपनायी गयी. कुछ जिलों में पारा शिक्षक को मेधा के आधार पर गैर पारा के मेरिट लिस्ट में शामिल किया गया, जबकि कुछ जिलों में ऐसा नहीं किया गया.
12 हजार शिक्षकों की हुई है नियुक्ति
राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में दूसरे चरण में लगभग 12 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. नियुक्ति जिला स्तर पर की गयी है. नियुक्ति के बाद कई जिलों से गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं. कोडरमा में नियुक्ति के बाद जांच में 15 अभ्यर्थियों की नियुक्ति गलत पायी गयी. जिला स्तर पर अधिकारियों द्वारा इसमें गड़बड़ी की गयी. कोडरमा के उपायुक्त ने शिक्षक नियुक्ति में गड़बड़ी के आरोप में तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक को निलंबित करने की अनुशंसा की है. देवघर के जिला शिक्षा अधीक्षक पर कार्रवाई की गयी है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी जांच के निर्देश दिये गये हैं.
मेरिट िलस्ट की जांच रिपोर्ट नहीं दे रहे डीसी
शिक्षक नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायत के बाद स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी उपायुक्त को चयनित अभ्यर्थियों के मेरिट लिस्ट की फिर से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था. विभाग द्वारा इस संबंध में सभी उपायुक्त को रिमाइंडर भी दिया गया. इसके बाद भी अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं दी गयी. कई जिलों में मेरिट लिस्ट की जांच प्रक्रिया भी शुरू नहीं की गयी है.
िशक्षकों ने 15 अगस्त तक का अल्टीमेटमदिया
राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षक स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. टेट सफल पारा शिक्षक इस वर्ष अब तक दो बार आंदोलन कर चुके हैं. मुख्य सचिव के आश्वासन के बाद शिक्षकों ने गत दिनों आंदोलन समाप्त किया. टेट सफल पारा शिक्षकों का कहना है कि अगर 15 अगस्त तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई, तो वे फिर आंदोलन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version