नामकुम. जमशेदपुर से रांची के रॉक गार्डन घूमने आ रहे छात्रों की गाड़ी दुघर्टनाग्रस्त होने से एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि दो घायल हो गये. जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के संत मेरिज स्कूल की बारहवीं कक्षा के छात्र अभिजीत आनंद, सिद्धांत नारायण व हरदेव सिंह वैगन आर कार (जेएच05एजे/3218) से रांची आ रहे थे.
बताया जा रहा है कि तीनों बिना बताये ही रांची के लिए निकले थे. गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे नामकुम के सारजोमडीह के पास सामने से आ रहे ट्रक से बचने के क्रम में बाएं मुड़ने से कार पलट गयी. कार की गति तेज थी, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया व कार चार-पांच बार पलटी खा गयी. इसी दौरान कार की अगली सीट पर बैठा हरदेव सिंह बाहर गिर गया व कार से दबने के कारण उसकी मौत हो गयी. कार सिद्धांत चला रहा था. अभिजीत पिछली सीट पर बैठा था. दोनों को हल्की चोट आयी है.
दुर्घटना के कारण कार के भी परखच्चे उड़ गये हैं. घटना की जानकारी मिलने पर नामकुम पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कलावती अस्पताल में भरती कराया. बताया जा रहा है कि मृतक हरदेव के पिता भागवत सिंह टिस्को के सेवानिवृत्त कर्मी हैं. तीनों छात्र जमशेदपुर के टॉयो कॉलोनी के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. दुर्घटना की सूचना मिलने पर तीनों छात्रों के परिजन नामकुम थाना पहुंचे. इधर, पुलिस ने हरदेव के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
दुर्घटना में ठेकेदार की मौत, एक घायल
नगड़ी थाना क्षेत्र के डुमरटोली रिंग रोड में गुरुवार की रात नौ बजे सफारी और और सवारी गाड़ी के बीच टक्कर हो गयी. घटना में सफारी का चालक और पेशे से ठेकेदार पिस्कामोड़ निवासी अमर सिंह की मौत हो गयी. वहीं, सफारी में सवार राणा गौतम घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना की सूचना मिलने पर रात करीब 10 बजे नगड़ी थाना की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है. सवारी गाड़ी में कौन लोग सवार थे, घटना के बाद वे कहां गये, इसके बारे में पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है. पुलिस के अनुसार दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर आमने- सामने से हुई थी.
मिनी ट्रक ने कार को धक्का मारा, बच्चा जख्मी
कांके रोड के एक अपार्टमेंट के पास रात दस बजे गिट्टी लदा मिनी ट्रक (709 ट्रक) ने कार में धक्का मार दिया़ इस धक्के में कार चालक अली इरफान का पुत्र मो अब्बीर(पांच वर्ष) को हल्की चोट लगी़ अली इरफान कार मोड़ रहे थे, उसी समय कांके की आेर से तेजी से आ रहा ट्रक ने कार में धक्का मार दिया़ कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है़ गोंदा पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है़.
भरनो में रांची के दंपती हुए घायल
भरनो. भरनो थाना क्षेत्र के डुंबो मंदिर के समीप गुरुवार की रात इंडिगो गाड़ी पलटने से उसमें सवार फिरोज आलम व उसकी पत्नी रेहाना बानो गंभीर रूप से घायल हो गये. दंपती का रांची के पहाड़ी मंदिर के समीप घर है. ये लोग रांची से गुमला आ रहे थे. डुंबो मंदिर के समीप नेशनल हाइवे 23 पर अचानक सामने बकरी आ गयी, जिस कारण संतुलन खोने से गाड़ी पलट गयी. दोनों को स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया.