इससे कर्मचारियों का हित नहीं हो सकता है़ सरकार ने केवल भ्रम फैलाने की कोशिश की है़ वक्ताओें ने कहा कि महिला कांग्रेस इस संबंध में गंभीर है़ मेहनतकशों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा़ पार्टी केंद्रीय कर्मचारियों की मांग का समर्थन करती है़ सरकार को सिफारिशों पर पुनर्विचार करना चाहिए़.
केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियोें के पक्ष में काम नहीं करेगी, तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी़ कार्यक्रम में गुंजन सिंह, रीता चौधरी, पूर्णिमा सिंह, मीरा चौरसिया, गायत्री दास, नीलम सहाय, संगीता टोप्पो, पार्वती सिंह, गीता देवी, सबिता देवी, केशरी देवी आदि शामिल हुई़ं