22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार के लिए पलायन कर गयी भाजपा महिला अध्यक्ष?

गुमला: गुमला नगर की भाजपा महिला मोरचा की अध्यक्ष प्रतिमा देवी पिछले एक महीने से अपने घर में नहीं है़ घर पर ताला लटका है़ कयास लगाया जा रहा है कि अपने परिवार के साथ रोजगार की तलाश में वह पलायन कर गयी है. आसपास के लोगों की सूचना को मानें, तो वह हिमाचल प्रदेश […]

गुमला: गुमला नगर की भाजपा महिला मोरचा की अध्यक्ष प्रतिमा देवी पिछले एक महीने से अपने घर में नहीं है़ घर पर ताला लटका है़ कयास लगाया जा रहा है कि अपने परिवार के साथ रोजगार की तलाश में वह पलायन कर गयी है. आसपास के लोगों की सूचना को मानें, तो वह हिमाचल प्रदेश गयी हैं. प्रतिमा अपने पति व चार बच्चों के साथ अभी हिमाचल में है. बताया जा रहा है कि गुमला में कुछ काम नहीं मिलने व आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण पूरा परिवार पलायन कर गया़ प्रतिमा के पलायन के बाद गुमला में राजनीति माहौल गरमा गया है. भाजपा में ही खींचतान शुरू हो गयी है.

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय मिश्र ने इस मामले की जांच करायी, तो पाया कि पूरा परिवार रोजगार की तलाश में हिमाचल प्रदेश चला गया है. वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रतिमा ने पलायन नहीं किया है, बल्कि वह घूमने गयी है. इधर, विपक्षी दल भी इस मामले में कूद पड़े है़ं एक सप्ताह पहले भाकपा माले के जिला सचिव विजय कुमार सिंह ने भी प्रतिमा

मुहल्ले में पान की गुमटी चलाती थी
प्रतिमा देवी भाजपा की पुरानी कार्यकर्ताओं में एक है. उसके कार्यों को देखते हुए उसे नगर महिला मोरचा का अध्यक्ष बनाया गया है. प्रतिमा की पान गुमटी है. इस गुमटी में कभी उसके पति या फिर वह खुद बैठती थी. लेकिन गुमटी से परिवार का पालन-पोषण नहीं होता था. लोग बताते हैं कि बच्चों की पढ़ाई के अलावा घर का चूल्हा भी जलाना मुश्किल था. इसलिए प्रतिमा रोजगार की तलाश में हिमाचल चली गयी.
भाजपा में ही विवाद : क्या कहते हैं पदाधिकारी
पार्टी को बदनाम करने की कोशिश : उषा पांडेय
भाजपा महिला मोरचा की प्रदेश अध्यक्ष उषा पांडेय का कहना है कि भाजपा को बदनाम करने की साजिश है़ भाजपा नेत्री ने कहीं पलयान नहीं किया है़ वह अपने बहन-बहनोई के घर गयी है़ रिश्तेदारों ने रुकने के लिए कहा, इसलिए रुक गयी है़ रिश्तेदारों ने कहा होगा कि यहां बेहतर काम मिलेगा, शायद इस कारण रुक भी गयी होगी़ पार्टी स्तर पर छानबीन कर मामला सार्वजनिक भी किया गया है़ ऐसे में इसे पलायन कहना सही नहीं होगा़.
प्रतिमा ने पलायन किया है : विजय मिश्र
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कुमार मिश्र ने कहा कि जब मुझे जानकारी मिली कि भाजपा नगर महिला मोरचा की अध्यक्ष प्रतिमा देवी पूरे परिवार के साथ पलायन कर गयी है, तो मैंने एक टीम बना कर जांच के लिए भेजा. भाजपा पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा व रंजीत सोनी घर गये आैर जांच की. मुहल्ले के लोगों से पूछताछ की गयी, तो लोगों ने बताया कि प्रतिमा पलायन कर गयी है. जांच में पता चला कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह रोजगार की तलाश में गयी है. अब प्रतिमा को हिमाचल से वापस लाया जायेगा. इसके लिए प्रतिमा के मोबाइल नंबर का जुगाड़ किया जा रहा है. जल्द ही प्रतिमा व उसके परिवार के सदस्यों को हिमाचल से लाने के लिए टीम जायेगी.
पलायन नहीं किया, घूमने गयी है : अध्यक्ष
भाजपा के जिला अध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रतिमा ने पलायन नहीं किया है. वह मेहमान बन कर हिमाचल प्रदेश गयी है. उसकी बड़ी बेटी ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा पास की है. उसका नामांकन हिमाचल में ही कराया गया है. प्रतिमा के परिवार को गुमला से अच्छा काम हिमाचल प्रदेश में मिला है. इसलिए वे लोग वहां रुक गये हैं. उनसे फोन पर बातचीत हुई है. अखबारों में पलायन का समाचार छपने से प्रतिमा व उसका परिवार बहुत ही निराश है. उन्होंने कहा कि दो महीने पहले भी प्रतिमा का पति राजू साव हिमाचल प्रदेश गया था. वहां से लौटने के बाद पुन: अपने परिवार के साथ वहां घूमने गया है.
घर का सारा सामान लेकर सभी हिमाचल चले गये हैं : गायत्री
भाजपा महिला मोरचा की जिला अध्यक्ष गायत्री देवी ने कहा कि प्रतिमा देवी ने पूरे परिवार के साथ पलायन किया है. गायत्री ने कहा कि मैं उसके घर गयी थी. उसके देवर ने बताया कि घर का पूरा सामान लेकर वे लोग हिमाचल प्रदेश चले गये हैं. वे रोजगार की तलाश में वहां गये हैं. वे मेहमानी करने नहीं, बल्कि रोजगार की तलाश में वहां गये हैं. यहां भरण-पोषण में उन्हें मुश्किल हो रही थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें