योजना: 12 करोड़ में बनेगी सड़क, इटकी रोड से जुड़ेगा हरमू

रांची: इटकी रोड को हरमू से जोड़ने की योजना तैयार हो गयी है. करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से एक टू लेन सड़क बनेगी, िजसका डीपीआर भी तैयार कर लिया गया है. यह सड़क हेहल होते हुए इटकी रोड से हरमू को आपस में जोड़ेगी. उम्मीद है कि जल्द ही योजना को प्रशासनिक स्वीकृति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2016 1:29 AM
रांची: इटकी रोड को हरमू से जोड़ने की योजना तैयार हो गयी है. करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से एक टू लेन सड़क बनेगी, िजसका डीपीआर भी तैयार कर लिया गया है. यह सड़क हेहल होते हुए इटकी रोड से हरमू को आपस में जोड़ेगी. उम्मीद है कि जल्द ही योजना को प्रशासनिक स्वीकृति मिल जायेगी, जिसके बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.
जाम से बचने का उपाय ढूंढ रहा विभाग : पथ निर्माण विभाग रातू रोड काे जाम से बचने का उपाय ढूंढ रहा है. इसके तहत वैकल्पिक मार्ग बना कर मुख्यमार्ग से जाम कम किया जायेगा. सबसे पहले इटकी रोड को हरमू से जोड़ा जा रहा है. फिर देवी मंडप रोड, हेसल होते हुए कांके रोड को जोड़ा जायेगा.
ये है योजना : इटकी रोड पर मार्केटिंग बोर्ड कार्यालय के पहले वाली गली से हेहल बस्ती होते हुए हरमू में संत फ्रांसिस स्कूल तक टू लेन सड़क बनायी जायेगी. बीच में एक पुल व कई छोटी पुलिया भी बनायी जायेंगी. फिलहाल इटकी और पंडरा के लोगों को हरमू आने के लिए रातू रोड होते हुए छह किमी का सफर तय करना पड़ता है. इस सड़क के बनने के बाद हरमू आने-जाने के लिए महज पौने चार किमी का ही सफर करना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version