रांची: दीपाटोली न्यू नगर (बांधगाड़ी) मुहल्ले में पानी घुसने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मुहल्ले में जानेवाले मुख्य मार्ग पर घुटने तक पानी जमा है. वहीं, लोगों के घरों में नाली का गंदा पानी घुस गया है. अपार्टमेंट के बेसमेंट भी पूरी तरह पानी भर गये हैं. स्थिति नारकीय हो गयी है. न तो लोग मुहल्ले से निकल पा रहे हैं और न कोई बाहर से आ पा रहा है.
इधर, इस मामले में वार्ड नंबर छह के पार्षद अशोक खलखो ने बताया कि पानी भर गया था, लेकिन उसकी निकासी कर दी गयी है. पर लोगों ने उनकी बातों का खंडन किया. कहा कि पानी की निकासी की बात गलत है. मुहल्ले में पानी भरा हुआ है. इस दिशा में कोई प्रयास भी नहीं किया गया है. अगर अभी तेज बारिश हुई, तो लोगों का जन जीवन ठप हो जायेगा.
क्यों हुई ऐसी स्थिति
पहले से बारिश का पानी जहां-तहां भरा हुआ था. सड़क की दशा खराब है. अभी तक कच्ची और उबड़-खाबड़ सड़क है. इन गड्ढों व नाली में भी पानी भरा हुआ था. मुहल्लेवासियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद बरियातू पानी टंकी का पानी खोल दिया गया, जिससे पूरे मुहल्ले में पानी भर गया. लोगों ने बताया कि रात से ही टंकी का पानी बह रहा था. अक्सर एेसा होता है. चूंकि यह मुहल्ला निचले हिस्से में है, इसलिए ज्यादा समस्या हो रही है.