राहगीरी डे में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी
रांची. मेन रोड में होनेवाले राहगीरी डे कार्यक्रम को और सुरक्षित किया जायेगा. हाल के दिनों में छेड़खानी की बढ़ती घटनाओं को देख कर यह कदम उठाया गया है. शनिवार को नगर आयुक्त ने इसको लेकर बैठक की. बैठक में आयुक्त ने एसएसपी से आग्रह किया कि कार्यक्रम के दौरान लोअर बाजार, कोतवाली व डेली […]
रांची. मेन रोड में होनेवाले राहगीरी डे कार्यक्रम को और सुरक्षित किया जायेगा. हाल के दिनों में छेड़खानी की बढ़ती घटनाओं को देख कर यह कदम उठाया गया है. शनिवार को नगर आयुक्त ने इसको लेकर बैठक की. बैठक में आयुक्त ने एसएसपी से आग्रह किया कि कार्यक्रम के दौरान लोअर बाजार, कोतवाली व डेली मार्केट पुलिस को भी प्रतिनियुक्त करें.
सिविल ड्रेस में भी पुलिस के जवानों को तैनात करने को कहा. यह भी निर्णय लिया गया कि पूर्व में जयपाल सिंह स्टेडियम से सर्जना चौक तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का दायरा बढ़ा कर कमिश्नर कार्यालय तक किया जाये. उन्होंने सुपरवाइजरों से कहा कि कई लोग राहगीरी डे में पालतू कुत्ते लेकर आते हैं. इन्हें वहां प्रवेश नहीं करने दें.