सांसद हांसदा बने झामुमो केंद्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष
रांची: झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश के बाद केंद्रीय कार्यकारिणी और केंद्रीय कमेटी का विस्तार किया गया है़ पार्टी के दसवें महाधिवेशन के बाद कमेटी का विस्तार किया गया है. केंद्रीय कमेटी में 21 और 19 लोग केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में शामिल किये गये हैं. सांसद विजय हांसदा को उपाध्यक्ष की […]
रांची: झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश के बाद केंद्रीय कार्यकारिणी और केंद्रीय कमेटी का विस्तार किया गया है़ पार्टी के दसवें महाधिवेशन के बाद कमेटी का विस्तार किया गया है. केंद्रीय कमेटी में 21 और 19 लोग केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में शामिल किये गये हैं. सांसद विजय हांसदा को उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गयी है. वहीं, सालखन सोरेन और मोहन कर्मकार को संगठन में महासचिव बनाया गया है. शेख बदरुद्दीन, राजू गिरि और गणेश चौधरी संगठन में सचिव के रूप में काम करेंगे.
कार्यकारिणी के सदस्य : रवींद्रनाथ महतो, जयप्रकाश भाई पटेल, निरल पूर्ति, पौलुस सुरीन, डॉ अनिल मुरमू, दशरथ गगराई, शशिभूषण सामड़, मो नौशाद आलम, अशोक मंडल, डॉ कमल नयन सिंह, कृष्णा मार्डी, रोड़या सोरेन, प्रमोद लाल, पश्चिम बंगाल से परेश मरांडी, बिट्टू, मुरमू, ओडिशा से महेश चंद्र हेंब्रम, सवियन आइंद, बिहार से प्रणव कुमार और सीतारमण सिंह.
केंद्रीय समिति के सदस्य
जिगा मुंडा, सरजीत मिर्घा, रोशन कुमार, एजाज साह, वर्षा गाड़ी, अभय कुजूर, उदय बारी, राजेश कुमार, राकेश महतो, संतोष साव, मनीष कुमार सिन्हा पिंटू, सिकंदर कपरदार, राज लकड़ा, कमल सुलतान, अलाउद्दीन सिद्दकी, युद्धेश्वर सिंह, रामचंद्र वर्मा, बेली किस्कू, जॉनसन देवराज, अशोक कुमार शाह और पटवारी हांसदा.