मुझे व रूपेश को हथियार सप्लायर घोषित करना चाहते थे पुलिसकर्मी
पुलिस कस्टडी में रूपेश की मौत के मामले में नितेश के बयान से एक नया मोड़ आ गया है. नितेश ने कहा है कि उसे और रूपेश को पुलिस जबरदस्ती हथियार सप्लायर घोषित करने पर तुली थी. दूसरी ओर मामले में आरोपी बुंडू एसडीपीओ घटना के बाबत लगातार अपना बयान बदल रहे हैं. मामले की […]
पुलिस कस्टडी में रूपेश की मौत के मामले में नितेश के बयान से एक नया मोड़ आ गया है. नितेश ने कहा है कि उसे और रूपेश को पुलिस जबरदस्ती हथियार सप्लायर घोषित करने पर तुली थी. दूसरी ओर मामले में आरोपी बुंडू एसडीपीओ घटना के बाबत लगातार अपना बयान बदल रहे हैं. मामले की जांच डीआइजी कर रहे हैं. इस सबसे इतर घटना को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठन न्याय की मांग कर रहे हैं.
रांची: बंडू एसडीपीओ के बॉडीगार्ड पर मारपीट का आरोप लगानेवाले नितेश ने बताया कि उसे और रूपेश को पुलिस जबरन मारपीट कर हथियार सप्लायर घोषित करना चाहती थी. हालांकि, पुलिस ने रविवार को दावा किया है कि नितेश पुलिस का मुखबिर था और उसी के कहने पर रूपेश को पकड़ा गया था. अब वह खुद को बचाने के लिए पुलिस पर झूठा आरोप लगा रहा है.
उधर, नितेश का कहना है कि उसने पुलिसवालों से कहा था रूपेश निर्दोष है, उसे छोड़ दीजिए. तब पुलिसवालों ने दोनों पर हथियार सप्लाई करनेवाले गिरोह का सरगना होने का आरोप लगाया था. नितेश के मुताबिक रूपेश एक सीधा-साधा लड़का था और बढ़िया काम करता था. वहीं, पुलिस अधिकारियों की मानें, तो नितेश ने ही पुलिस को बताया कि था कि रूपेश को पकड़ने से हथियार बरामद हो सकता है. इसलिए पुलिस ने रूपेश को पकड़ा था.
नितेश को घर ले गये परिजन
नितेश का रिम्स में इलाज कराने के बाद उसे परिजन रविवार को डिस्चार्ज करा कर घर ले गये. उसके मामा विनय कुमार ने पुलिस के इस दावे को बेबुनियाद बताया है कि नितेश मुखबिरी करता था और उसी के कहने पर रूपेश को पकड़ा गया था. उन्होंने कहा कि अब तक पुलिस ने नितेश का बयान नहीं लिया है. इधर, पुलिस के अनुसार नितेश का बयान लेने के लिए शनिवार शाम एक टीम उसके घर गयी थी, लेकिन नितेश से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी.