12 और 13 जुलाई को बैंकों में रहेगी हड़ताल

रांची: बैंक ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर है. अगर आपको बैंकों में कुछ जरूरी काम है, तो इसे पहले ही निपटा लें, क्योंकि 12 व 13 जुलाई को बैंकों में हड़ताल है. 12 जुलाई को एसबीआइ के एसोसिएट बैंकों में हड़ताल रहेगी. इसमें स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 1:09 AM
रांची: बैंक ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर है. अगर आपको बैंकों में कुछ जरूरी काम है, तो इसे पहले ही निपटा लें, क्योंकि 12 व 13 जुलाई को बैंकों में हड़ताल है. 12 जुलाई को एसबीआइ के एसोसिएट बैंकों में हड़ताल रहेगी. इसमें स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक आॅफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर एवं स्टेट बैंक ऑफ मैसूर शामिल हैं.

वहीं 13 जुलाई को ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हड़ताल होगी. इसमें सभी बैंक शामिल रहेंगे. एसबीआइ ऑफिसर्स एसोसिएशन, पटना सर्किल के अध्यक्ष उमाकांत सिंह ने कहा कि 13 जुलाई को होनेवाली हड़ताल में एसबीआइ शामिल नहीं होगा. वहीं 29 जुलाई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल में एसबीआइ शामिल होगा.

मांगों के समर्थन में हड़ताल होगी : ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ कुमार अरविंद ने कहा कि मुख्य श्रम आयुक्त और बैंक यूनियंस के साथ हुई वार्ता बेनतीजा रही, इसलिए अब मांगों के समर्थन में हड़ताल होगी.
ये हैं बैंक कर्मियों की मांगें : भारतीय स्टेट बैंक में पांच सहयोगी बैंकाें के विलय करने के कारण इसके विरोधस्वरूप हड़ताल की जा रही है. जबकि अन्य बैंकाें के कर्मचारी बैंकों के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version