20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिंता: पहाड़ी मंदिर विकास संघर्ष समिति की बैठक में बोले सीपी सिंह, रांची पहाड़ी काे देख निराशा हाेती है

रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि पहाड़ी मंदिर एक ऐतिहासिक धरोहर है.आज पहाड़ी मंदिर की स्थिति देख कर निराशा होती है. पहाड़ी मंदिर की वर्तमान स्थिति व इसके विकास को लेकर वे एक सप्ताह के अंदर मुख्यमंत्री से मिलेंगे. मुख्यमंत्री को पूरी स्थिति की जानकारी देंगे. पहाड़ी मंदिर के विकास में लाखों […]

रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि पहाड़ी मंदिर एक ऐतिहासिक धरोहर है.आज पहाड़ी मंदिर की स्थिति देख कर निराशा होती है. पहाड़ी मंदिर की वर्तमान स्थिति व इसके विकास को लेकर वे एक सप्ताह के अंदर मुख्यमंत्री से मिलेंगे. मुख्यमंत्री को पूरी स्थिति की जानकारी देंगे. पहाड़ी मंदिर के विकास में लाखों लोगों ने किसी न किसी रूप में अपना योगदान दिया है. श्री सिंह ने उक्त बातें रविवार को पहाड़ी मंदिर विकास संघर्ष समिति की बैठक में कही.
पहाड़ी मंदिर परिसर में हुई बैठक में श्री सिंह ने कहा कि पहाड़ी मंदिर को जितना नुकसान हुआ सो हुआ़ अब उससे आगे नुकसान न हो, यह सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है.

पहाड़ी मंदिर संचालन में स्थानीय लोगों की भूमिका भी हो. मंदिर में पूजा-अर्चना से किसी को रोका जाना गलत है, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. आम भक्तों को रोक कर अगर कोई घंटा-दो घंटा अलग से पूजा करते रहते हैं, तो यह गलत है. सभी को समान रूप से पूजा करने का अधिकार है. बैठक में उपस्थित लोगों ने पहाड़ी मंदिर के संचालन की जिम्मेदारी धार्मिक न्यास बोर्ड को देने, पहाड़ी मंदिर के खर्च व आमदनी का सरकारी एजेंसी से ऑडिट कराने व निर्माण कार्य के पूर्व मिट्टी की जांच कराने की मांग की. बैठक में सुनील सिंह, निशांत यादव, उत्तम यादव, प्रेम सिंह, ब्रजेश कुमार, शशिकांत तिवारी, जयंती उरांव, भानू शाहदेव, किशोर राय समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें