पहल: नामकुम में महिलाएं हुईं एकजुट, शराब के खिलाफ रैली

नामकुम: शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर एक बार फिर महिलाएं आगे आ रही हैं. रविवार को इसी क्रम में नामकुम के आरा पंचायत की सैंकड़ों महिलाओं ने रैली निकाली. उन्होंने शराब का सेवन न करने व सरकार सेे शराब व अन्य मादक द्रव्यों पर पाबंदी लगाने की मांग की. महिलाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 1:16 AM
नामकुम: शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर एक बार फिर महिलाएं आगे आ रही हैं. रविवार को इसी क्रम में नामकुम के आरा पंचायत की सैंकड़ों महिलाओं ने रैली निकाली. उन्होंने शराब का सेवन न करने व सरकार सेे शराब व अन्य मादक द्रव्यों पर पाबंदी लगाने की मांग की.
महिलाओं ने सामुदायिक भवन से रैली निकाल कर साखे टोली, बड़का टोली, सड़क टोली आदि क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को जुए तथा शराब के दुष्प्रभावों के बारे में बताया. महिलाअों ने कहा कि यह एक व्यक्ति के शरीर को तो नुकसान करता ही है, साथ ही परिवार, समाज व देश पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ता है. आये दिन शराब को लेकर घर में लड़ाई होती है, जिससे महिलाओं व बच्चों पर सबसे ज्यादा विपरीत असर होता है. ऐसी स्थिति में सिर्फ राजस्व प्राप्ति के लिए सरकार का शराब पर प्रतिबंध न लगाना, उन महिलाओं व बच्चों के साथ अन्याय है जो इसका दंश झेल रहे हैं.

राज्य की मौजूदा सरकार को भी बिहार की तर्ज पर आगे आना चाहिए व झारखंड में भी शराब पर पूरी तरह से पाबंदी लगानी चाहिए. मौके पर मुखिया विजय टोप्पो, उपमुखिया राजेश यादव, वार्ड सदस्य जावा बिंहा, हलयानी तिर्की सहित विभिन्न महिला समितियों की सदस्य व ग्रामीण महिलाएं शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version