कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं: ताला मरांडी
ओरमांझी: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो आदित्य प्रसाद साहू ने सोमवार को कुच्चू गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में धूमधाम से एक गरीब असहाय की बेटी का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से अपने खर्च से कराया. ज्ञात हो की अनिता कुमारी की मां का स्वर्गवास, जब अनिता पांच वर्ष की थी उसी समय हो गया था. […]
ओरमांझी: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो आदित्य प्रसाद साहू ने सोमवार को कुच्चू गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में धूमधाम से एक गरीब असहाय की बेटी का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से अपने खर्च से कराया. ज्ञात हो की अनिता कुमारी की मां का स्वर्गवास, जब अनिता पांच वर्ष की थी उसी समय हो गया था.
गरीबी व लाचारी को देखते हुए प्रो आदित्य प्रसाद साहू व उनकी धर्मपत्नी ललिता देवी ने अपनी बेटी की तरह पाला. जब अनिता 20 वर्ष की हो गयी तो सुथरपुर गांव निवासी बिरसा बेदिया के पुत्र राजकुमार बेदिया के साथ शादी करायी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने वर व कन्या को आशीर्वाद दिया और कहा कि कन्या दान से बड़ा कोई दान नहीं.
ताला ने किया पौधरोपण : नामकुम. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी सोमवार को नामकुम के खरसीदाग स्थित कस्तूरबा स्कूल परिसर में पौधरोपण किया. स्कूल के बच्चों से भी अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने व उन्हें बचाने की बात कही. मौके पर स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी पौधरोपण अभियान में उत्साह के साथ भाग लिया व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.
मौके पर मौजूद लोग
कन्या दान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो आदित्य प्रसाद साहू, 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष रंधीर कुमार चौधरी, प्रमुख शिवचरण करमाली, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, पूर्व प्रमुख चंपा देवी, डाॅ पारस नाथ महतो, 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष बालक पाहन, सत्यनारायण तिवारी, शैलेंद्र मिश्र, अमर नाथ चौधरी, मानकी राजेंद्र शाही, कुदुस अंसारी, दुर्गाशंकर साहू, राजेश गुप्ता, उपेंद्र चौधरी, कुलदीप प्रसाद साहू, ललीता देवी, आरती बाला, रेखा देवी, शशि मिश्रा, नीलमनी चौधरी, सीताराम गंझु, मोती बेदिया सहित सैकड़ों लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.