बच्चे फेसबुक, ह्वाट्सएप पर सब कुछ शेयर न करें : सुमित कुमार
रांची: सुरक्षित इंटरनेट सरफिंग की जानकारी बच्चों को होनी ही चाहिए. उन्हें फेसबुक, ह्वाट्सएप या अन्य साइट का सुरक्षित इस्तेमाल के तरीके जानने होंगे. बेहतर होगा कि बच्चे फेसबुक, ह्वाट्सएप अथवा अन्य एप्स पर सब कुछ शेयर न करें. ये बातें झारखंड पुलिस के साइबर क्राइम के थाना प्रभारी सह पुलिस उपाधीक्षक सुमित कुमार ने […]
रांची: सुरक्षित इंटरनेट सरफिंग की जानकारी बच्चों को होनी ही चाहिए. उन्हें फेसबुक, ह्वाट्सएप या अन्य साइट का सुरक्षित इस्तेमाल के तरीके जानने होंगे. बेहतर होगा कि बच्चे फेसबुक, ह्वाट्सएप अथवा अन्य एप्स पर सब कुछ शेयर न करें.
ये बातें झारखंड पुलिस के साइबर क्राइम के थाना प्रभारी सह पुलिस उपाधीक्षक सुमित कुमार ने सोमवार को जेवीएम श्यामली में कहीं. वे साइबर क्राइम एवेयरनेस कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक स्लोगन ‘बी एवेयर, ह्वाट यू शेयर’ जारी किया है. इसमें यह जानकारी दी गयी है कि कैसे किसी व्यक्तिगत चीजों को वेबसाइटों पर अपलोड किया जाये. कार्यशाला में एटीएम फ्रॉड, इंटरनेट बैंकिंग, इंटरनेट ब्राउजिंग एवं सोशल मीडिया से होने वाले अपराध और उससे बचने के तरीके भी बताये गये. कार्यशाला को साइबर क्राइम की मुख्य तकनीकी पदाधिकारीमिनी रानी शर्मा, कुमार सौरभ और विक्रमजीत मोईत्रा ने भी संबोधित किया. सभी का स्वागत प्राचार्य एके सिंह ने किया.
पुिलस ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर
पुलिस उपाधीक्षक सुिमत कुमार ने बताया कि झारखंड पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर 9111432133 और ई-मेल आइडी cyberspacejdpolice.gov.in जारी किया है, जिस पर साइबर अपराध की शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं.