बिहार का इनामी अपराधी मुकेश रामगढ़ से गिरफ्तार
पटना- रामगढ़: बहुचर्चित दरभंगा इंजीनियर हत्याकांड समेत ऐसे 17 संगीन मामलों के मुख्य आरोपित मुकेश पाठक को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने रामगढ़ (झारखंड) से गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार की सुबह एसटीएफ ने रामगढ़ में जम्मूतवी ट्रेन से उसे गिरफ्तार किया. यह जानकारी पटना में एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने बताया कि मुकेश […]
पटना- रामगढ़: बहुचर्चित दरभंगा इंजीनियर हत्याकांड समेत ऐसे 17 संगीन मामलों के मुख्य आरोपित मुकेश पाठक को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने रामगढ़ (झारखंड) से गिरफ्तार कर लिया है.
सोमवार की सुबह एसटीएफ ने रामगढ़ में जम्मूतवी ट्रेन से उसे गिरफ्तार किया. यह जानकारी पटना में एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने बताया कि मुकेश पाठक पर एक लाख का इनाम है. उस पर मोतिहारी, सीतामढ़ी, गोपालगंज, शिवहर, दरभंगा समेत अन्य जिलों में हत्या, फिरौती के लिए अपहरण जैसे कई जघन्य मामले
दर्ज हैं.
पुलिस उसे जल्द ही रिमांड पर लेगी. चार्जशीट दायर कर स्पीडी ट्रायल करवाया जायेगा. एडीजी ने कहा कि इस ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा.