Advertisement
कैबिनेट की बैठक में हुए कई अहम फैसले, टाटा के साथ हुए करार पर समीक्षा के बाद होगा फैसला
रांची : आज मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई,जिसमें कुल 32 प्रस्तावों पर मुहर लगी.इस बैठक में कई अहम फैसले लिये गये. जिसमें सड़क निर्माण, फ्लाईओवर निर्माण सहित कई कंपनियों के साथ करार को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक में टाटा के साथ किये जाने वाले करार पर दोबारा समीक्षा […]
रांची : आज मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई,जिसमें कुल 32 प्रस्तावों पर मुहर लगी.इस बैठक में कई अहम फैसले लिये गये. जिसमें सड़क निर्माण, फ्लाईओवर निर्माण सहित कई कंपनियों के साथ करार को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक में टाटा के साथ किये जाने वाले करार पर दोबारा समीक्षा करने का फैसला लिया गया. बैठक में सरयू राय ने इसके पीछे तर्क दिया कि दो करार एक साथ काम नहीं कर सकते. इसलिए इसे एप्रूव करने से पहले एक बार फिर विचार किया जाना चाहिए.
कैबिनेट की बैठक में इसके अलावा भी कई अहम फैसले हुए जिनमें झारखंड राज्य सौर ऊर्जा नीति 2015केआलोक मेंसोलर पावर प्लांट्स को विद्युत शुल्क एवं मूल्यवृद्धि कर से छूट को भी मंजूरी मिली है. कैबिनेट बैठक में राजभवन से हरमू नदी तक फ्लाई ओवर निर्माण को भी मंजूरी मिली. जिसके लिए 16608-56 लाख रुपये की योजना को मजूंरी दी गयी. इसमें भूमि अधिग्रहण के लिए अलग से खर्च आवंटित किया गया. रांची में कांटाटोली चौक पर फ्लाई ओवर के निर्माण हेतु5170.12 लाख की योजना है. इन फैसले के अलाव भी कैबिनेट में दूसरे जिलों के लिए कई अहम फैसले हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement