राज्य में शासन तंत्र फेल
बुंडू: रघुवर सरकार में जनता असुरक्षित है. पुलिस दमन जारी है. पुलिस प्रशासन बेलगाम होकर निर्दोष जनता पर दमन चला रही है. उक्त बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कही. वह मंगलवार को नाबालिग रूपेश स्वांसी का पुलिस कस्टडी में हुई मौत की घटना की जानकारी लेने बुंडू पहुंचे […]
वह मंगलवार को नाबालिग रूपेश स्वांसी का पुलिस कस्टडी में हुई मौत की घटना की जानकारी लेने बुंडू पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर दु:ख के घड़ी में ढांढ़स बंधाया. इसके पश्चात पुलिस पिटाई से पीड़ित नितेश राज वर्मन उर्फ किट्टू के घर जाकर मिले और उसके परिजनों से भी बातचीत की. उन्होंने दोनों परिवार को सुरक्षा देकर घटना में न्यायिक जांच करने पर जोर दिया.
आदिवासी समाज से जुड़े इंस्पेक्टर उमेश कच्छप को आत्महत्या के लिए विवश किया गया. इसी तरह बुंडू की घटना पर राज्य सरकार चुप्पी साधे हुए है. सहाय ने राज्य सरकार को इस मामले में जवाब देने को कहा. साथ ही चेतावनी भी दी कि कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी. मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ प्रकाश चंद्र उरांव, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश किरण, अजय साहू, सुरेश बैठा, जिप सदस्य राजेश कच्छप, रामधनी सिंह, नितीश पांडेय, दिगंबर महतो, रत्नाकर मुंडा, दिलेश्वर महतो, मोइन आदि कांग्रेसी मैाजूद थे. इधर के पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा ने भी रूपेश के परिजनों से मुलाकात की और न्यायिक जांच की मांग की.