सैमसंग गैलेक्सी जे टू की जबरदस्त मांग, चार दिन में बिके चार हजार मोबाइल हैंडसेट
रांची : सैमसंग गैलेक्सी जे टू 2016 मोबाइल हैंडसेट को जबरदस्त रिस्पांस मिला है. झारखंड के बाजार में चार दिन (नौ से 12 जुलाई) में लगभग 4,000 हैंडसेट की बिक्री हो चुकी है. इससे डीलर काफी उत्साहित हैं. मोबाइल हैंडसेट की डिमांड लगातार आ रही है. इस बारे में बालाजी सेलफोन के निदेशक राजू चौधरी […]
रांची : सैमसंग गैलेक्सी जे टू 2016 मोबाइल हैंडसेट को जबरदस्त रिस्पांस मिला है. झारखंड के बाजार में चार दिन (नौ से 12 जुलाई) में लगभग 4,000 हैंडसेट की बिक्री हो चुकी है. इससे डीलर काफी उत्साहित हैं. मोबाइल हैंडसेट की डिमांड लगातार आ रही है. इस बारे में बालाजी सेलफोन के निदेशक राजू चौधरी ने कहा कि सैमसंग के इस मोबाइल की लगातार डिमांड आ रही है.
टर्बो स्पीड की नयी टेक्नोलॉजी : फोन में टर्बो स्पीड की नयी टेक्नोलॉजी दी गयी है. इसके माध्यम से जो भी एप्लीकेशन आप ज्यादा प्रयोग करते हैं, यह टेक्नोलॉजी उसे प्रायोरिटी में रखने के साथ काफी तेजी से काम करता है. वहीं स्मार्ट ग्लो फीचर के माध्यम से चार कॉन्टैक्ट को कलर के हिसाब से सेट कर सकते हैं. इससे पता चलेगा कि आपके किस दोस्त ने फोन या एसएमएस किया है.
रियर कैमरा से लें सेल्फी : स्मार्ट ग्लो फीचर के माध्यम से सबसे बड़ी सुविधा यह दी गयी है कि इसके माध्यम से रियर कैमरा से भी सेल्फी ले सकते हैं. रियर कैमरा आठ मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा पांच मेगापिक्सल का है. 2600 एमएएच के बैटरी के साथ अल्ट्रा पावर सेविंग मोड की सुविधा है. फोन की मोटाई आठ एमएम है.
यह है खासियत
फोन में सुपर एमोल्ड स्क्रीन दिया गया है. फायदा यह है कि इसे धूप में भी आसानी से प्रयोग किया जा सकता है. 1.5 जीबी रैम की सुविधा के साथ पांच इंच का स्क्रीन दिया गया है. कीमत 9,700 रुपये है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है. गोल्ड, सिल्वर और ब्लैक कलर में उपलब्ध है. 4जी होने के साथ वीडियो कॉलिंग और एस बाइक मोड की सुविधा है.