श्रावणी मेले को लेकर चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन
रांची : 20 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला को लेकर पूर्व मध्य रेलवे की और से मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. यह ट्रेन पटना, गया,जयनगर, रक्सौल से जसीडीह के लिए एवं सहरसा से भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा . 1. गाड़ी सं. 03291/03292 पटना–जसीडीह–पटना श्रावणी मेला जनसाधारण […]
रांची : 20 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला को लेकर पूर्व मध्य रेलवे की और से मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. यह ट्रेन पटना, गया,जयनगर, रक्सौल से जसीडीह के लिए एवं सहरसा से भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा .
1. गाड़ी सं. 03291/03292 पटना–जसीडीह–पटना श्रावणी
मेला जनसाधारण स्पेशल : ये स्पेशल पटना और जसीडीह के बीच 19.07. 2016 से 19.08. 2016 तक प्रतिदिन चलायी जायेगी. गाड़ी सं. 03292 पटना–ंउचयजसीडीह श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 19.07. 2016 से 18.08. 2016 तक पटना से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 03291 जसीडीह– पटना श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल ट्रेनन 20.07. 2016 से 19.08. 2016 तक जसीडीह से 09.15 बजे खुलकर उसी दिन 14.50 बजे पटना पहुंचेगी । इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 08 एवं एस.एल. आर. के 02 कोच सहित कुल 10 कोच होंगे । अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल टे्रन राजेन्द्रनगर, पटना साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, , मोकामा, हाथीदह, बड़हिया, लखीसराय, किउल, जमुई, –हजया–हजया, सिमुलतल्ला स्टेशनों पर रूकेगी .
2. गाड़ी सं. 03652/03651 गया– जसीडीह– गया श्रावणी मेला
जनसाधारण स्पेशल :– (सप्ताह में पांच दिन) :– ये स्पेशल गया और जसीडीह (वाया पटना) के बीच 19.07. 2016 से 18.08. 2016 तक सप्ताह में पांच दिन चलायी जायेगी . गाड़ी सं. 03652 गया– जसीडीह श्रावणी मेला जनसाधारण ट्रेन गया से 19.07. 2016 से 17.08. 2016 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार – शनिवार, रविवार, मंगलवार एवं बुधवार को 20.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.50 बजे पटना पहुंचेगी .
3. गाड़ी सं. 05585/05586 जयनगर–जसीडीह– जयनगर श्रावणी
4. गाड़ी सं. 05587/05588 रक्सौल–जसीडीह–रक्सौल
5. गाड़ी सं. 05583/05584 सहरसा–भागलपुर–सहरसा श्रावणी
6. गाड़ी सं. 03235/03236 साहेबगंज– दानापुर श्रावणी मेला