13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि में हुए 1.31 करोड़ के वित्तीय घोटाले मामले की याचिका निष्पादित

रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने बुधवार को रांची विश्वविद्यालय में हुए 1.31 करोड़ के वित्तीय घोटाले काे लेकर दायर जनहित याचिका को सुनवाई के बाद निष्पादित कर दिया. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस एस चंद्रशेखर की खंडपीठ ने राज्य सरकार के जवाब को देखते हुए याचिका निष्पादित करने का निर्णय लिया. इससे पूर्व राज्य […]

रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने बुधवार को रांची विश्वविद्यालय में हुए 1.31 करोड़ के वित्तीय घोटाले काे लेकर दायर जनहित याचिका को सुनवाई के बाद निष्पादित कर दिया. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस एस चंद्रशेखर की खंडपीठ ने राज्य सरकार के जवाब को देखते हुए याचिका निष्पादित करने का निर्णय लिया.
इससे पूर्व राज्य सरकार की अोर से राजकीय अधिवक्ता राजेश शंकर ने खंडपीठ को बताया कि पुलिस ने इस मामले में रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव ज्योति कुमार को आरोपी बना लिया है. आरोपी ज्योति कुमार फिलहाल जमानत पर हैं. निचली अदालत से जमानत मिली हुई है. पुलिस जांच के लिए अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
इस मामले की अब आगे सुनवाई का कोई औचित्य नहीं रह जाता है. प्रार्थी के अधिवक्ता ने सरकार के जवाब का विरोध करते हुए जांच पूरी होने तक खंडपीठ से मामले की मॉनेटरिंग करने का आग्रह किया. मालूम हो कि प्रार्थी सत्यदेव राय ने जनहित याचिका दायर कर रांची विश्वविद्यालय में हुए 1.31 करोड़ के वित्तीय घोटाले के मामले में तत्कालीन कुलसचिव ज्योति कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. कहा गया था कि इस घोटाले में उनकी संलिप्तता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें