रांची : सेंटेविटा अस्पताल को नेशनल अक्रेडियेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच) की मान्यता मिली है. अस्पताल के निदेशक अमित साहू ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एनएबीएच की टीम ने अस्पताल में कई चरण में भ्रमण किया. हर मापदंड के तहत अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके बाद यह मान्यता दी गयी.
इस मौके पर श्री साहू ने बताया कि इस अस्पताल को मान्यता मिल जाने से लोगों में अब हेल्थ केयर को लेकर कोई भ्रम नहीं रहेगा. लोगों को यह पता होगा कि एनएबीएच की मान्यता होने के कारण अस्पताल में बेहतर व गुणवत्तापूर्ण इलाज अवश्य मिलेगा.
उन्होंने बताया कि राजधानी के कई अस्पतालों ने एनएबीएच की मान्यता के लिए आवेदन दिया है, लेकिन सबसे पहले एक साल से भी कम समय में हमारे अस्पताल को एनएबीएच ने मान्यता दी. मल्टी सुपर स्पेशियालिटी अस्पतालों में सेंटेविटा राजधानी का पहला अस्पताल है. यह अस्पताल 80 बेड का है़ यहां आइसीयू व आइसीसीयू के अलावा 24 घंटे क्रिटिकल केयर एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध है.