प्रभारी डीआरएम अंशुल गुप्ता ने योगदान दिया
रांची : रांची रेल मंडल के प्रभारी डीआरएम अंशुल गुप्ता ने बुधवार को योगदान दे दिया. उन्होंने निवर्तमान डीआरएम दीपक कश्यप से प्रभार लिया. श्री कश्यप योगदान देने के बाद विमान से दिल्ली चले गये. वहां वे बीएसएनएल में मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद पर योगदान देंगे. इधर, श्री गुप्ता ने मंडल के अधिकारियों के […]
रांची : रांची रेल मंडल के प्रभारी डीआरएम अंशुल गुप्ता ने बुधवार को योगदान दे दिया. उन्होंने निवर्तमान डीआरएम दीपक कश्यप से प्रभार लिया. श्री कश्यप योगदान देने के बाद विमान से दिल्ली चले गये. वहां वे बीएसएनएल में मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद पर योगदान देंगे. इधर, श्री गुप्ता ने मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की अौर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने व समय पर सभी काम पूरे हों, इसके निर्देश दिये. इसके बाद वे अधिकारियों से मिलकर आर्द्रा लौट गये.