झाविमो का राजभवन मार्च, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

रांची : झाविमो रांची महानगर ने छह सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को राजभवन मार्च किया. झाविमो रांची महानगर के अध्यक्ष सुनील गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए राजभवन पहुंचे. यहां राज्यपाल को छह सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. राज्यपाल को सौंपे गये ज्ञापन में भाजपा प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 8:01 AM
रांची : झाविमो रांची महानगर ने छह सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को राजभवन मार्च किया. झाविमो रांची महानगर के अध्यक्ष सुनील गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए राजभवन पहुंचे. यहां राज्यपाल को छह सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
राज्यपाल को सौंपे गये ज्ञापन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी केबेटे की शादी में शामिल विधायक और मंत्री पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने, नाबालिग छात्र रूपेश स्वांसी की मौत की न्यायिक जांच कराने, हरमू नदी के सौंदर्यीकरण करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी और इंजीनियर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जयनंदू के कार्यकाल की न्यायिक जांच कराने का आग्रह किया है.
राज्य सरकार की कथनी आैर करनी में फर्क
इससे पहले राजभवन के समक्ष सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय महासचिव सुनील साहू ने कहा कि राज्य सरकार की कथनी और करनी में फर्क है. एक तरफ देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ राज्य में इनके नारे को धत्ता बता कर नाबालिग से शादी करायी जा रही है. राजीव रंजन ने नाबालिग रूपेश स्वांसी की पुलिस कस्टडी में हुई मौत में संबंधित मामले में दोषी अधिकारियों को बरखास्त कर मुकदमा चलाने की मांग की है.
महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि राजधानी में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. पुलिस प्रशासन की विफलता की वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. राजभवन मार्च में जितेंद्र वर्मा, उत्तम यादव, मौजिब कुरैशी, इंदू भूषण गुप्ता, नजीबुल्ला खान, विनीता मुंडा, मृदुला सिंह, श्वेता पांडेय, नदीम इकबाल, दीपू गाड़ी, अभिजीत दत्ता, दिनेश चौधरी, मंतोष सिंह, दिलवीर सिंह, शिवचरण मुंडा समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version