मनोज मुंडा के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
पिस्कानगड़ी : छह दिन बाद भी मनोज मुंडा के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से मेरोंग सेरोंग गांव के ग्रामाीणों में रोष है. गुरुवार को सैकड़ों ग्रामीण नगड़ी थाना पहुंचे व हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर आवेदन दिया. आवेदन में कहा गया है कि 16 जुलाई तक हत्यारों को नहीं पकड़ा गया, […]
पिस्कानगड़ी : छह दिन बाद भी मनोज मुंडा के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से मेरोंग सेरोंग गांव के ग्रामाीणों में रोष है. गुरुवार को सैकड़ों ग्रामीण नगड़ी थाना पहुंचे व हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर आवेदन दिया. आवेदन में कहा गया है कि 16 जुलाई तक हत्यारों को नहीं पकड़ा गया, तो 17 जुलाई को घेराव किया जायेगा.
गौरतलब है कि नौ जुलाई को मेरोंग सेरोंग निवासी मनोज मुंडा की हत्या कर दी गयी थी. शव को सपारोम तालाब के समीप फेंक दिया गया था. पुलिस ने शीघ्र ही हत्यारे की गिरफ्तारी व हत्या के कारणों का खुलासा करने का आश्वासन दिया था. लेकिन अब तक न तो किसी की गिरफ्तारी हो सकी है व न ही घटना के कारणों का खुलासा.