576 वोटरों ने किया मतदान

सुबह नौ बजे से शाम पौने छह बजे तक तीन चरणों में मतदान हुआ जैप के जवानों का वैलेट पेपर नहीं छपवाने को लेकर एक घंटे तक चला हंगामा व मतदान बंद रहा रात आठ बजे के बाद से शुरू हुई मतगणना जमशेदपुर-रांची : काफी गहमागहमी के बीच गुरुवार को गोलमुरी पुलिस लाइन में झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 8:19 AM
सुबह नौ बजे से शाम पौने छह बजे तक तीन चरणों में मतदान हुआ
जैप के जवानों का वैलेट पेपर नहीं छपवाने को लेकर एक घंटे तक चला हंगामा व मतदान बंद रहा
रात आठ बजे के बाद से शुरू हुई मतगणना
जमशेदपुर-रांची : काफी गहमागहमी के बीच गुरुवार को गोलमुरी पुलिस लाइन में झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ. 16 पदों पर खड़े हुए 41 उम्मीदवारों का भविष्य तय करने के लिए कुल 693 वोटरों में से 576 वोटरों ने मतदान किया. चार मत रद्द हुए. मतदान दो घंटे देर से शुरू हुआ. सुबह नौ बजे से शाम पौने छह बजे तक तीन चरणों में मतदान हुआ.
चुनाव पदाधिकारियों के आग्रह पर मतदान केंद्र पर जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष चुनाव के लिए दो दंडाधिकारी तैनात थे. पूरे चुनाव की वीडियोग्राफी करायी गयी. सुबह में मतदान केंद्र के बाहर कुछ दूरी पर वोटरों को रिझाने के लिए उम्मीदवार आपस में भिड़ गये थे, जिसको लेकर 10 मिनट तक हंगामा चला और फिर मौजूद दंडाधिकारी व डीएसपी ने जवानों को समझा कर मामला शांत कराया.
इधर, शाम में जैप के वोटरों का बैलेट पेपर नहीं छपवाने को लेकर भी एक घंटे तक जम कर हंगामा चला. बैलेट पेपर आने तक करीबन एक घंटे तक चुनाव कार्य बंद रहा. रात आठ बजे के बाद से मतगणना का काम शुरू हुआ. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मतदान केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा का इंतजाम किया गया था. डीएसपी अनिमेष नैथानी, डीएसपी विधि-व्यवस्था बिमल कुमार तथा दो इंस्पेक्टर समेत पुलिस फोर्स तैनात थी. इधर, गोलमुरी पुलिस लाइन में सभी उम्मीदवार अपना टेंट लगा कर समर्थकों के साथ बैठे थे. वोटरों से वोट के लिए अनुरोध कर रहे थे. माहौल किसी विधानसभा चुनाव से कम नहीं था.
मेंस एसोसिएशन का चुनाव तीन चरणों में कराया गया. पहले चरण में सुबह नौ बजे से आइअारबी के जवानों से मतदान कराया गया. दूसरे चरण में जिला बल के जवानों ने मतदान किया. तीसरे चरण में जैप के जवानों ने मतदान किया. तीसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव पदाधिकारियों ने वैलेट पेपर नहीं छपवाये थे. तीसरे चरण का चुनाव अपराह्न तीन बजे शुरू हुआ, जो शाम पौने छह बजे तक चला.
120 वैलेट पेपर हुए सील : मुख्य चुनाव पदाधिकारी शैलेश ने बताया कि चुनाव में कुल वोटर 693 थे, लेकिन बैलेट पेपर 700 छपवाये गये थे. 576 ने मतदान किया. चार बैलेट पेपर रद्द हुए और बचे हुए 120 बैलेट को दंडाधिकारी के समक्ष सील कर दिया गया. दो मत पेटी में 16 उम्मीदवारों का भविष्य कैद कर लिया गया था. उन्होंने कहा कि चुनाव में बैलेट पेपर डबल छपने की वजह से कुछ बैलेट पेपर कम हो गये थे, जिसे बाद में तुरंत छपवाया गया. कुछ और भी कमियां थीं, लेकिन चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.

Next Article

Exit mobile version