दिसंबर तक राज्य के हर गांव तक पहुंचेगी बिजली

रांची : ग्रामीण विद्युतीकरण कॉरपोरेशन के सीएमडी राजीव शर्मा ने गुरुवार को अपनी टीम के साथ झारखंड में ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने राज्य सरकार की बिजली कंपनियों के अफसरों के अलावा ग्रामीण विद्युतीकरण का काम कर रही कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. उनसे कार्यों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 8:20 AM
रांची : ग्रामीण विद्युतीकरण कॉरपोरेशन के सीएमडी राजीव शर्मा ने गुरुवार को अपनी टीम के साथ झारखंड में ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने राज्य सरकार की बिजली कंपनियों के अफसरों के अलावा ग्रामीण विद्युतीकरण का काम कर रही कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. उनसे कार्यों का ब्योरा लिया.
समीक्षा के बाद श्री शर्मा ने ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए बिजली वितरण निगम द्वारा किये जा रहे कार्यों पर संतुष्टि जतायी. कहा कि राज्य में गांव तक बिजली पहुंचाने के लिए झारखंड में अच्छा काम हो रहा है. गांवों में विद्युतीकरण को लेकर पोल, तार व ट्रांसफारमर लगाने का काम एक साथ पूरा किया जा रहा है.
29,494 गांवों में से 27,983 गांवों तक पहुंच गयी बिजली : केंद्रीय टीम को जानकारी देते हुए बिजली वितरण निगम के एमडी राहुल पुरवार ने बताया कि झारखंड के 29,494 गांवों में से 27,983 गांवों में विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है. शेष 1511 गांवों में विद्युतीकरण का काम दिसंबर 2016 तक पूरा कर लिया जायेगा. इनमें से ज्यादातर गांव घोर नक्सल प्रभावित हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में देश की आजादी के बाद से अब तक बिजली नहीं पहुंचायी जा सकी है. इनमें लातेहार, गढ़वा,पलामू व चतरा के 1,014 गांव शामिल हैं.
जहां कनेक्टविटी नहीं, वहां सौर ऊर्जा से मिलेगी रोशनी
श्री पुरवार ने बताया कि राज्य के 409 गांव के आसपास कोई ट्रांसमिशन लाइन नहीं है. वहां ग्रिड का निर्माण भी संभव नहीं है. ऐसे में वहां सोलर लाइट के जरिये विद्युतीकरण की योजना बनायी गयी है. इस पर काम शुरू कर दिया गया है. जेरेडा द्वारा सोलर लाइट का काम कराया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि दिसंबर 2016 तक गांवों के विद्युतीकरण के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम ने रोड मैप तैयार किया है. इसमें डीवीसी कमांड एरिया के 107 और एनटीपीसी क्षेत्र के 12 गांवों को भी शामिल किया गया है. चतरा में लातेहार, गढ़वा व पलामू में विद्युतीकरण का काम अगले माह तक पूरा कर लिया जायेगा. उसके बाद राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के 12वें प्लान से मिली राशि से दिसंबर महीने तक काम पूरा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version