कैदी ने किया आत्मदाह का प्रयास

रांची: होटवार जेल के कैदी मुख्तार खान ने गुरुवार को दिन के लगभग 1.30 बजे जेल के बाथरूम में आत्मदाह का प्रयास किया. गंभीर अवस्था में उसे रिम्स में भरती कराया गया है. मुख्तार खान हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के चिस्तिया टैंक रोड का निवासी है. वह दहेज प्रताड़ना का विचाराधीन कैदी है. 23 अक्तूबर 2013 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 7:50 AM

रांची: होटवार जेल के कैदी मुख्तार खान ने गुरुवार को दिन के लगभग 1.30 बजे जेल के बाथरूम में आत्मदाह का प्रयास किया. गंभीर अवस्था में उसे रिम्स में भरती कराया गया है. मुख्तार खान हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के चिस्तिया टैंक रोड का निवासी है.

वह दहेज प्रताड़ना का विचाराधीन कैदी है. 23 अक्तूबर 2013 को उसे जेल भेजा गया था. सूत्र बताते हैं कि जेल के वार्ड में जलने वाले लालटेन का तेल उड़ेल कर उसने माचिस मार ली. बाद में जलन होने के बाद वह वार्ड के बाहर बने नाले में कूद गया.

इसकी जानकारी कैदियों ने जेल प्रशासन को दी. इस संबंध में जेल आइजी शैलेंद्र भूषण का कहना है कि वार्ड में पूजा के लिए रखे माचिस से कैदी ने आत्महत्या का प्रयास किया. मामले की जांच पुलिस और जेल प्रशासन करेगी. कैदियों से भी इस संबंध में पूरी जानकारी ली जायेगी. उन्होंने बताया कि जेल में आने के बाद से ही कैदी तनाव में था.

Next Article

Exit mobile version