इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक दिल्ली में आज

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास 16 जुलाई को इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए शुक्रवार को विशेष विमान से दिल्ली चले गये. बैठक में राज्यों के बीच आपसी संबंध, नक्सलवाद, आधार और उसके इस्तेमाल के अलावा पंछी कमीशन की अनुशंसाओं पर चर्चा होगी. केंद्र और राज्यों के बीच संबंध के मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 7:52 AM
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास 16 जुलाई को इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए शुक्रवार को विशेष विमान से दिल्ली चले गये. बैठक में राज्यों के बीच आपसी संबंध, नक्सलवाद, आधार और उसके इस्तेमाल के अलावा पंछी कमीशन की अनुशंसाओं पर चर्चा होगी. केंद्र और राज्यों के बीच संबंध के मामले को लेकर सबसे पहले जस्टिस आरएस सरकारिया आयोग बनाया गया था. इसके बाद इस मामले में दूसरा आयोग सेवानिवृत्त न्यायाधीश पीपी पंछी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था.
इस कमेटी ने 2010 में सात खंडों में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी. इसमें राज्य और केंद्र संबंध, राज्य और केंद्र के बीचवित्तीय और योजनाओं के क्रियान्वयन का संबंध, आंतरिक सुरक्षा, पर्यावरण, आधारभूत संरचना और प्राकृतिक संपदाओं के साथ-साथ सामाजिक अार्थिक विकास के मामलों को शामिल किया गया है. बैठक में कमीशन की अनुशंसाओं के आलोक में चर्चा के बाद यह विचार किया जायेगा कि इनमें से किन अनुशंसाओं को किस रूप में लागू किया जाए.

Next Article

Exit mobile version