अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के आॅर्किड अस्पातल में इलाज के दौरान शुक्रवार को कांके चूड़ी टोला निवासी 46 वर्षीय महिला रीता गाड़ी की मौत हो गयी. इस पर परिजन चिकित्सक और प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोने- चिल्लाने लगे. महिला की मौत की जानकारी मिलने पर अन्य लोग भी अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 7:55 AM
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के आॅर्किड अस्पातल में इलाज के दौरान शुक्रवार को कांके चूड़ी टोला निवासी 46 वर्षीय महिला रीता गाड़ी की मौत हो गयी. इस पर परिजन चिकित्सक और प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोने- चिल्लाने लगे. महिला की मौत की जानकारी मिलने पर अन्य लोग भी अस्पताल पहुंचे.
इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने अस्पताल का गेट बंद करने का प्रयास किया. हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा-बुझा कर शांत कराया. महिला के पति एतवा ने बताया कि मैंने अपनी पत्नी को 13 जुलाई को इलाज के लिए अस्पातल में भरती कराया था. वह आइसीयू में एडमिट थी.
15 जुलाई की दोपहर तक मेरी पत्नी ठीक थी. मुझे यह बोला गया था कि शाम तक रीता को डिस्चार्ज कर दिया जायेगा. यह सुनने के बाद एतवा गाड़ी अस्पातल के बाहर दाढ़ी बनाने चला गया.
इसी दौरान उसे पता चला कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है. एतवा ने बताया कि चिकित्सक इलाज के दौरान उसकी पत्नी को जाति सूचक शब्दों से संबोधित करते हुए कहते थे कि तुम लोग हड़िया और शराब पीकर सोते रहते हो. ऐसे में बीमार तो पड़ोगे ही. एतवा का यह भी आरोप है कि उसकी पत्नी को एक्सपायरी दवा दी गयी थी. इस वजह से उसकी पत्नी की मौत हो गयी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हंगामा शांत होने पर परिजन महिला का शव साथ लेकर अस्पताल से चले गये.

Next Article

Exit mobile version