24 घंटे में मिलेगा पासपोर्ट
रांची : अब पासपोर्ट के लिए लोगों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि अगर आवेदक आय प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड व पहचान पत्र के साथ शपथ पत्र देता है और उसका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है, तो पासपोर्ट 24 घंटे में निर्गत कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि […]
रांची : अब पासपोर्ट के लिए लोगों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि अगर आवेदक आय प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड व पहचान पत्र के साथ शपथ पत्र देता है और उसका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है, तो पासपोर्ट 24 घंटे में निर्गत कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा संस्थानों में नौकरी करनेवाले व व्यवसाय करनेवाले (जो इनकम टैक्स देते हैं) अगर उसका प्रमाणपत्र दें और एनेक्सचर एक फाॅर्म भर कर दें, तो भी पासपोर्ट 24 घंटे में निर्गत कर दिया जायेगा. विद्यार्थियों को पैन कार्ड, आधार कार्ड, पहचान पत्र, एनेक्सचर-एक फाॅर्म व कॉलेज का नियमित छात्र का सत्यापित किया पत्र देना होगा़ आवेदक को ऑन लाइन आवेदन करना होगा.
पुलिस सत्यापन में आयी है तेजी
पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने कहा कि पुलिस सत्यापन रिपोर्ट में तेजी आयी है़ सत्यापन रिपोर्ट पासपोर्ट कार्यालय में जल्दी मिल रही है. इस कारण लंबित पासपोर्ट की संख्या अब सिर्फ 100 हो गयी है. पुलिस को सत्यापन रिपोर्ट (रांची सहित विभिन्न जिले) 21 दिन के अंदर भेजनी है. रिपोर्ट अब निर्धारित समय पर मिल रही है.