तय समय में अघोषित आय की करें घोषणा : मुखर्जी
रांची : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के सदस्य गोपाल मुखर्जी ने कहा कि जिन व्यक्तियों ने पूर्व के वर्षों में सही आय की घोषणा नहीं की है, उनके लिए अघोषित आय की घोषणा करने का बहुत बढ़िया मौका है. वे इस मौका का फायदा उठायें. तय समय तक घोषणा करें, नहीं तो कार्रवाई होगी. […]
रांची : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के सदस्य गोपाल मुखर्जी ने कहा कि जिन व्यक्तियों ने पूर्व के वर्षों में सही आय की घोषणा नहीं की है, उनके लिए अघोषित आय की घोषणा करने का बहुत बढ़िया मौका है. वे इस मौका का फायदा उठायें. तय समय तक घोषणा करें, नहीं तो कार्रवाई होगी. देश में ऐसे 58 लाख लोग हैं, जिनकी सूची बनायी गयी है. उनके पास पूरा मौका है. श्री मुखर्जी शनिवार को फेडरेशन चेंबर के सभागार में व्यापारियों को संबोधित कर रहे थे.
30 सितंबर तक है मौका : उन्होंने कहा कि अघोषित आय की घोषणा 30 सितंबर तक कर सकते हैं. घोषित आय पर 45 प्रतिशत की दर से कर और अधिभार देना होता है. इसे धन कर से छूट है. ऐसी घोषणाओं पर आयकर अधिनियम, धन कर अधिनियम के तहत कोई जांच या समीक्षा नहीं होगी.
पहचान रखी जायेगी गुप्त : प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (बिहार-झारखंड) एसटी अहमद ने कहा कि योजना के तहत अपनी आय की घोषणा करनेवाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जायेगी. उससे किसी प्रकार की कोई पूछताछ नहीं की जायेगी. योजना एक जून से शुरू हो गयी है. यह 30 सितंबर तक चलेगी. मौके पर प्रधान आयकर आयुक्त टीके दत्ता, एलएम पांडेय, श्याम कुमार, झारखंड चेंबर के अध्यक्ष पवन शर्मा, कमल सिंघानिया, सीए आरके गाड़ोदिया, महेंद्र जैन, रंजीत गाड़ोदिया, शिशिर आदि उपस्थित थे.