एसीसी के तीन एमटी सीमेंट प्लांट के लिए होगा एमओयू

रांची. एसीसी सीमेंट के सिंदरी प्लांट का विस्तारीकरण होगा, यहां एक एमटी क्षमता का प्लांट है. अब एसीसी इसकी क्षमता का विस्तार करते हुए तीन एमटी प्रतिवर्ष उत्पादन क्षमता का प्लांट लगाने जा रहा है. इससे संबंधित एक प्रस्ताव उद्योग विभाग को दिया गया है. एसीसी का धनबाद के सिंदरी में ग्राइंडिंग प्लांट है. उद्योग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 7:54 AM
रांची. एसीसी सीमेंट के सिंदरी प्लांट का विस्तारीकरण होगा, यहां एक एमटी क्षमता का प्लांट है. अब एसीसी इसकी क्षमता का विस्तार करते हुए तीन एमटी प्रतिवर्ष उत्पादन क्षमता का प्लांट लगाने जा रहा है. इससे संबंधित एक प्रस्ताव उद्योग विभाग को दिया गया है.
एसीसी का धनबाद के सिंदरी में ग्राइंडिंग प्लांट है. उद्योग विभाग के सूत्रों ने बताया कि 700 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एसीसी द्वारा यहां तीन मिलियन टन क्षमता का प्लांट लगाया जा रहा है. इसके लिए सीधे सेकेंड स्टेज एमओयू का प्रस्ताव दिया गया है. इस प्रस्ताव को हाइपावर कमेटी की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है. वहां से मंजूरी मिलते ही एमओयू किया जायेगा.
एक हजार से अधिक लोगों को रोजगार
एसीसी के प्लांट विस्तारीकरण से लगभग एक हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे. एसीसी का चाईबासा में भी सीमेंट प्लांट है. एसीसी के अलावा झारखंड में 11 अन्य कंपनियों के भी सीमेंट प्लांट हैं.

Next Article

Exit mobile version