सोयू थिंक यू कैन डांस की विजेता बनी अलिशा, कोकर के तरुण को चौथा स्थान

कोकर के तरुण को चौथा स्थान मुंबई. एंड टीवी पर प्रसारित होनेवाले डांस के रियलिटी शो सो यू थिंक यू कैन डांस की विजेता भिलाई की अलिशा बेहरा बनी हैं. फाइनल में अलिशा का मुकाबला रांची के कोकर निवासी तरुण के अलावा आर्यन और कल्पिता के साथ था़ रांची के तरुण को चौथे स्थान पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2016 7:40 AM
कोकर के तरुण को चौथा स्थान
मुंबई. एंड टीवी पर प्रसारित होनेवाले डांस के रियलिटी शो सो यू थिंक यू कैन डांस की विजेता भिलाई की अलिशा बेहरा बनी हैं.
फाइनल में अलिशा का मुकाबला रांची के कोकर निवासी तरुण के अलावा आर्यन और कल्पिता के साथ था़ रांची के तरुण को चौथे स्थान पर रहे. फाइनल मुकाबला जितने पर 17 साल की अलिशा बेहरा को 25 लाख रुपये के अलावा अल्टो के-10 कार व 20 हजार रुपये का गिफ्ट वाउचर मिला. कार्यक्रम में माधुरी दीक्षित, टेरेंस लेविस व बॉस्को मार्टिस जज की भूमिका में थे.

Next Article

Exit mobile version