सच छिपाने के लिए एसएसपी ने बदल दिया जांच अधिकारी
एक ही परिवार के दो बच्चों की बुखार से मौत एक पुत्री व एक पुत्र के साथ मां बुखार से पीड़ित रांची/गढ़वा : मेराल थाना क्षेत्र के सिरहे गांव निवासी विनोद राम की दो पुत्री की मौत बुखार लगने से हो गयी़, जबकि विनोद की पत्नी बसंती देवी, पुत्री आशा कुमारी व पुत्र आदित्य कुमार […]
एक ही परिवार के दो बच्चों की बुखार से मौत
एक पुत्री व एक पुत्र के साथ मां बुखार से पीड़ित
रांची/गढ़वा : मेराल थाना क्षेत्र के सिरहे गांव निवासी विनोद राम की दो पुत्री की मौत बुखार लगने से हो गयी़, जबकि विनोद की पत्नी बसंती देवी, पुत्री आशा कुमारी व पुत्र आदित्य कुमार अभी भी बुखार की चपेट में हैं. बुखार से पीड़ित बसंती देवी ने बताया कि सबसे पहले उसकी पुत्री सुमन कुमारी को बुखार हुआ था़
वह उसका इलाज गांव के चिकित्सक सलीम अंसारी से करा रही थी़ लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं हुआ़ बाद में उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए गांव के वार्ड सदस्य ले आये, लेकिन सुमन की मौत हो गयी़
इधर, उसकी दूसरी पुत्री सरिता देवी भी बुखार से पीड़ित थी़ सदर अस्पताल में ही इलाज के दौरान सरिता की भी मौत हो गयी, जबकि इस समय बसंती देवी और उसकी पुत्री आशा कुमारी व पुत्र आदित्य कुमार का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है़