बारिश के मौसम में छोटे बच्चों को उबाल कर दें पीने का पानी
ऑनलाइनहेल्थकाउंसलिंग रांची. रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिशु रोग चिकित्सक डॉ अनिताभ कुमार ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में छोटे बच्चों का विशेष ख्याल रखें. इस मौसम में मलेरिया, टाइफॉइड, जॉडिस व वायरल बुखार आम बात है. […]
ऑनलाइनहेल्थकाउंसलिंग
रांची. रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिशु रोग चिकित्सक डॉ अनिताभ कुमार ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में छोटे बच्चों का विशेष ख्याल रखें. इस मौसम में मलेरिया, टाइफॉइड, जॉडिस व वायरल बुखार आम बात है. पानी जनित रोगों से बच्चों को बचाने के लिए पहले पानी को उबाल कर ठंडा कर ले, इसके बाद उसे पिलाएं.
यदि शिशु छोटा है और सिर्फ मां का दूर पी रहा है तो उसे अच्छी तरह स्तनपान कराना जरूरी है. ऐसे मौसम में स्तनपान करा रही माताओं को भी अपना ध्यान रखना जरूरी है. यदि मां पर ठंड का असर होता है, तो इसका प्रभाव स्तनपान कर रहे शिशु पर भी पड़ता है. इन दिनों घर की सफाई का भी ध्यान रखें. जलजमाव से भी मच्छर का प्रकोप बढ़ जाता है. शिशुओं को खुले में न सोने दें. शिशु को अच्छी तरह ढ़क कर ही बाहर निकलें. आहार लेनेवाले बच्चों को बासी या ठंडा खाना नहीं दें. बच्चों को अधिक-से-अधिक तरल आहार दें.
साथ ही पानी की भी शरीर में कमी नहीं होनी चाहिए. इस मौसम में बच्चे को यदि दस्त हो रहा हो, तो ओआरएस का घोल तथा जिंक टेबलेट दिया जाना चाहिए. बारिश के मौसम में बच्चों की आंखों में संक्रमण का भी खतरा रहता है.
साथ ही बच्चे को डायरिया होने के मामले भी देखे जाते हैं. ऐसे में शिशु रोग चिकित्सक से तुरंत परामर्श प्राप्त किया जाना चाहिए. यदि घर में किसी को सर्दी हो गया हो, तो शिशु को उससे दूर रखना जरूरी है. अन्यथा बच्चे में भी इसके संक्रमण होने की संभावना हो जाती है. रूमाल, चादर जैसी निजी इस्तेमाल की वस्तुओं से बच्चों को दूर रखा जाना चाहिए. इनसे भी संक्रमण का खतरा रहता है़
डॉक्टर का पता : डॉ अनिताभ कुमार, न्यू बॉर्न एंड चाइल्ड केयर सेंटर, सी-126, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, रांची. दूरभाष : 09931175744