इंडिगो के यात्री ने किया एयरपोर्ट में हंगामा

रांची. इंडिगो एयरलाइंस के यात्री ने रविवार को टर्मिनल बिल्डिंग में हंगामा किया. यात्री एमके जैन इंडिगो के विमान से मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे. उनके साथ चार अन्य लोग भी थे, लेकिन श्री जैन का नाम पहचान पत्र में पूरा लिखा हुआ था, जबकि टिकट उन्होंने शॉट फार्म में लिया था. इस पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2016 8:28 AM
रांची. इंडिगो एयरलाइंस के यात्री ने रविवार को टर्मिनल बिल्डिंग में हंगामा किया. यात्री एमके जैन इंडिगो के विमान से मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे. उनके साथ चार अन्य लोग भी थे, लेकिन श्री जैन का नाम पहचान पत्र में पूरा लिखा हुआ था, जबकि टिकट उन्होंने शॉट फार्म में लिया था. इस पर इंडिगो के कर्मचारी ने आपत्ति की और उन्हें दोबारा टिकट बनाने को कहा. इसके बाद श्री जैन ने इंडिगो के काउंटर पर पुराने टिकट को रद्द कराया और दोबारा टिकट बनवाया.
नये टिकट के लिए उन्होंने 20 हजार रुपये का भुगतान किया, लेकिन टिकट दोबारा बनाने पर भी इंडिगो के कर्मचारी की गलती के कारण फिर टिकट एमके जैन के नाम पर ही बना. इस पर श्री जैन ने हंगामा किया और पैसा वापस करने की मांग की. काफी वाद-विवाद के बाद इंडिगो के अधिकारी ने श्री जैन काे पैसा वापस किया और उन्हें शॉट फार्म वाले टिकट पर यात्री करने की अनुमति दी.

Next Article

Exit mobile version