रघुवर दास के गुरु केदार मिश्र ने कहा, सोचा नहीं था जिसे पढ़ाया वह मुख्यमंत्री बन जायेगा

जमशेदपुर : मैंने सब विद्यार्थियों को जिस तरह से पढ़ाया, वैसे ही उसे भी पढ़ाया था. यह कभी सोचा नहीं था कि एक दिन वह राज्य का मुख्यमंत्री बन जायेगा. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास के गुरु और भालूबासा हरिजन हाइस्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक केदार मिश्रा कमल ने कहीं. 77 वर्षीय केदार मिश्र वर्ष 1999 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 7:48 AM
जमशेदपुर : मैंने सब विद्यार्थियों को जिस तरह से पढ़ाया, वैसे ही उसे भी पढ़ाया था. यह कभी सोचा नहीं था कि एक दिन वह राज्य का मुख्यमंत्री बन जायेगा. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास के गुरु और भालूबासा हरिजन हाइस्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक केदार मिश्रा कमल ने कहीं. 77 वर्षीय केदार मिश्र वर्ष 1999 में सेवानिवृत्त हुए. उन्होंने करीब 34 साल तक हरिजन स्कूल में सेवा दी.
मेधावी रघुवर में बचपन से ही नेतृत्व के गुण थे : केदार मिश्रा
गुरु केदार मिश्रा कमल ने बताया, रघुवर दास बचपन से ही अनुशासित और तीक्ष्ण बुद्धि के थे. उनमें नेतृत्व क्षमता के गुण प्रारंभ से ही थे. स्कूल में भी वह बच्चों का नेतृत्व करते थे. उनके पिता मजदूर थे. आर्थिक तंगी के बीच उन्होंने स्कूली शिक्षा पूरी की. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन किया. विपरीत हालात के सामने वह कभी नहीं झुके. उन्होंने कहा : यह कभी नहीं सोचा था कि जिसे पढ़ाया वह आगे चल कर मुख्यमंत्री बन जायेगा. मैं उनके ही विधानसभा क्षेत्र का निवासी भी हूं. लिहाजा अक्सर उनसे मेरी मुलाकात होती रहती है. उन्होंने कहा कि रघुवर के नेतृत्व में झारखंड का विकास होगा.

Next Article

Exit mobile version