रातू थाना के पास बैंक अफसर से 10 लाख लूटे

रांची/रातू : रातू थाना से सटे रानी बगीचा रोड नंबर एक के पास तीन बाइक सवार लुटेरों ने इलाहाबाद बैंक के अधिकारी से 10 लाख रुपये लूट लिये. बुढ़मू थाना अंतर्गत इलाहाबाद बैंक उमेडंडा शाखा के अधिकारी ब्रह्मानंद पांडेय सरकुलर रोड लालपुर शाखा से 10 लाख रुपये लेकर भाड़े की कार से उमेडंडा जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 7:53 AM
रांची/रातू : रातू थाना से सटे रानी बगीचा रोड नंबर एक के पास तीन बाइक सवार लुटेरों ने इलाहाबाद बैंक के अधिकारी से 10 लाख रुपये लूट लिये. बुढ़मू थाना अंतर्गत इलाहाबाद बैंक उमेडंडा शाखा के अधिकारी ब्रह्मानंद पांडेय सरकुलर रोड लालपुर शाखा से 10 लाख रुपये लेकर भाड़े की कार से उमेडंडा जा रहे थे. कार में बैंक अधिकारी व चालक रंजीत कुमार सिंह थे.
पूर्वाह्न 11.30 बजे रानी बगीचा रोड नंबर एक स्थित काली मंदिर के समीप अचानक एक बाइक पर तीन अपराधी आये, उनमें से दो अपराधियों ने कार चालक व बैंक अधिकारी की कनपटी पर रिवाल्वर सटा दी.
इसके बाद अपराधी बैग में रखे 10 लाख रुपये, दोनों के मोबाइल व कार की चाबी लेकर काठीटांड़ चौक की ओर भाग गये. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली़ फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम ने कार से फिंगर प्रिंट लेने की कोशिश की. पुलिस द्वारा बैंक अधिकारी व चालक से जानकारी ली जा रही है़

Next Article

Exit mobile version