पेट्रोल पंप से दिनदहाड़े 59 हजार रुपये की लूट

सिकिदिरी : थाना क्षेत्र के राज फ्यूल पेट्रोल पंप बक्सीडीह से सोमवार को दोपहर 1:30 बजे के आसपास यामहा एफजेड पर सवार तीन अज्ञात लोग 59,148 रुपये लूट कर फरार हो गये. लुटेरों में एक व्यक्ति पेट्रोल भरा रहा था, दूसरा खड़ा था व तीसरा पानी पीने के बहाने काउंटर की तरफ चला गया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 8:46 AM
सिकिदिरी : थाना क्षेत्र के राज फ्यूल पेट्रोल पंप बक्सीडीह से सोमवार को दोपहर 1:30 बजे के आसपास यामहा एफजेड पर सवार तीन अज्ञात लोग 59,148 रुपये लूट कर फरार हो गये. लुटेरों में एक व्यक्ति पेट्रोल भरा रहा था, दूसरा खड़ा था व तीसरा पानी पीने के बहाने काउंटर की तरफ चला गया और काउंटर में बैठे मैनेजर छोटू सिंह को रिवाल्वर का भय दिखा कर 59,148 रुपये लूट कर तीनों फरार हो गये.
मैनेजर ने सिकिदिरी पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. पेट्रोलिंग के दौरान अज्ञात लुटेरे सिकिदिरी पुलिस के हाथ लगते-लगते रह गये.
पुलिस ने बताया कि तीनों लुटेरे सफेद रंग की बाइक पर नकाब पहने हुए थे. पुलिस ने उनको रोका और एक को पकड़ने का प्रयास किया. इस क्रम में उसका नकाब खुल गया और वह भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार लुटेरे मुटा मगर प्रजनन केंद्र के रास्ता से होकर भाग गये. इससे पूर्व एक बार और इसी पेट्रोल पंप में लूट हुई थी. पंप के मालिक जितेंद्र सिंह ने अज्ञात लोगों पर सिकिदिरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version