ऑनलाइन म्यूटेशन जल्द बहाल करें : निदेशक
रांची : भू-अर्जन, भू-अभिलेख व भू-परिमाप के निदेशक राजीव रंजन ने कहा कि राज्य सरकार ने लैंड रिकार्ड को ऑनलाइन कर दिया है, जिसके द्वारा जमीन का लगान, म्यूटेशन की रसीद वेबसाइट के माध्यम से कटवायी जा सकती है. उन्होंने इस व्यवस्था को जल्द बहाल करने और मैनुअल रसीद दो से तीन दिनों के अंदर […]
रांची : भू-अर्जन, भू-अभिलेख व भू-परिमाप के निदेशक राजीव रंजन ने कहा कि राज्य सरकार ने लैंड रिकार्ड को ऑनलाइन कर दिया है, जिसके द्वारा जमीन का लगान, म्यूटेशन की रसीद वेबसाइट के माध्यम से कटवायी जा सकती है. उन्होंने इस व्यवस्था को जल्द बहाल करने और मैनुअल रसीद दो से तीन दिनों के अंदर वापस करने का निर्देश दिया है.
श्री रंजन सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में एनआइसी, जैप आइटी रांची के सभी अंचलाधिकारी, सीआइ और कंप्यूटर ऑपरेटरों के साथ ऑनलाइन लैंड रिकाॅर्ड को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे. श्री रंजन ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि अवैध जमा बंदी की सूची तैयार करें और डाटा का मिलान पंजी-2 से एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लें. इस कार्य के लिए जितने कंप्यूटर ऑपरेटरों की आवश्यकता है, उन्हें बहाल कर कार्य को यथाशीघ्र पूरा करें.