अस्पताल चलाने के लिए एम्स को प्रस्ताव

रांची : 25 एकड़ में फैले 350 बेड वाले एचइसी प्लांट अस्पताल को चलाने के लिए प्रबंधन ने एम्स को प्रस्ताव दिया है. इस बाबत एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने बताया कि आवासीय परिसर में रहनेवाले लोगों और कर्मचारियों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसके लिए प्रबंधन ने एम्स को प्रस्ताव दिया है. एम्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 8:53 AM
रांची : 25 एकड़ में फैले 350 बेड वाले एचइसी प्लांट अस्पताल को चलाने के लिए प्रबंधन ने एम्स को प्रस्ताव दिया है. इस बाबत एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने बताया कि आवासीय परिसर में रहनेवाले लोगों और कर्मचारियों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसके लिए प्रबंधन ने एम्स को प्रस्ताव दिया है. एम्स की ओर से प्लांट अस्पताल के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी गयी है.
श्री घोष ने बताया कि पिछले दिनों पीएमओ में अधिकारियों से प्लांट अस्पताल को लेकर बातचीत हुई थी. इसके बाद प्रबंधन ने एम्स को प्रस्ताव दिया है. इसको लेकर भारी उद्योग मंत्रालय भी सहमत है.
इस माह के अंत तक एम्स प्रबंधन के साथ आगे की वार्ता होने की संभावना है. इसके लिए अभी तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. श्री घोष ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रबंधन ने करीब 50 लाख की लागत से ओपीडी को दुरुस्त किया है. प्लांट अस्पताल को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी मोड) पर देने के लिए टेंडर भी निकाला गया.
मालूम हो कि पूर्व में राज्य सरकार ने एचइसी प्लांट अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया था. तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही ने एचइसी प्रबंधन को पत्र लिख कर विस्तृत जानकारी मांगी थी, लेकिन यह धरातल पर नहीं उतर सका. इसके बाद प्रबंधन ने कई बार प्लांट अस्पताल को पीपीपी मोड पर चलाने का निर्णय लिया, लेकिन अभी तक मामला लटका हुआ है.

Next Article

Exit mobile version