रिम्स में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नौ चिकित्सकों का चयन

रांची. रिम्स के विभिन्न विभागों में चिकित्सकों की कमी दूर होगी. रिम्स में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नौ चिकित्सकों का चयन अंतिम रूप से हुआ है. रिम्स प्रबंधन ने चयनित चिकित्सकों की सूची जारी कर दी है. गौरतलब है कि रिम्स प्रबंधन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 23 फरवरी को आवेदन मांगा था. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 8:58 AM
रांची. रिम्स के विभिन्न विभागों में चिकित्सकों की कमी दूर होगी. रिम्स में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नौ चिकित्सकों का चयन अंतिम रूप से हुआ है. रिम्स प्रबंधन ने चयनित चिकित्सकों की सूची जारी कर दी है. गौरतलब है कि रिम्स प्रबंधन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 23 फरवरी को आवेदन मांगा था. इसके बाद विभाग से रोस्टर क्लियरेंस होने पर 21 जून को साक्षात्कार लिया गया. विभाग में साक्षात्कार के लिए कई चिकित्सक शामिल हुए. इसमें अंतिम रूप से नौ चिकित्सक ही योग्य पाये गये.
इनका चयन हुआ
चयनित चिकित्सकों में माइक्रो बायोलॉजी में डॉ अंबर प्रसाद, एफएमटी में डॉ सावन मुंडारी, रेडियोथेरेपी में डॉ अजीत कुमार गांधी, पीएसएम में डॉ देवेश कुमार, एनाटोमी में डॉ राजीव रंजन, पीएमआर में डॉ अमित चैतन्य, न्यूरो सर्जरी में डॉ दीपांकर सिंह मनकोटिया, सर्जरी में डॉ निशित एम पॉल एक्का व डॉ जीनेथ हर्ष केरकेट्टा शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version