11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ साल में आठ निदेशक

प्रभार में चल रहा है रिनपास मनोज सिंह रांची : मनोरोगियों के लिए बना राज्य का एक मात्र मनोचिकित्सा संस्थान रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइकेट्री एंड एलायड साइंस (रिनपास) में 2007 से स्थायी निदेशक नहीं है. ब्रिगेडियर पीके चक्रवर्ती जुलाई 2007 में सेवानिवृत्त हुए थे. इसके बाद से आठ अधिकारियों को रिनपास के निदेशक का […]

प्रभार में चल रहा है रिनपास
मनोज सिंह
रांची : मनोरोगियों के लिए बना राज्य का एक मात्र मनोचिकित्सा संस्थान रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइकेट्री एंड एलायड साइंस (रिनपास) में 2007 से स्थायी निदेशक नहीं है. ब्रिगेडियर पीके चक्रवर्ती जुलाई 2007 में सेवानिवृत्त हुए थे. इसके बाद से आठ अधिकारियों को रिनपास के निदेशक का प्रभार दिया गया है.
कम से कम आठ बार स्थायी निदेशक के लिए प्रयास हो चुका है. हर बार विज्ञापन स्थगित करना पड़ा है. कुल चार निदेशक संस्थान से ही बनाये जा चुके हैं. इस कारण संस्थान में आपसी खींचतान भी चल रही है. स्थायी निदेशक नहीं होने का असर संस्थान पर दिखने लगा है. मरीजों का देखभाल प्रभावित हो रहा है. हाल में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा करायी जा रही जांच के दायरे में दो पूर्व निदेशक सहित करीब एक दर्जन अफसर और कर्मचारी आ गये हैं.
सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में चलता है संस्थान : रिनपास का संचालन सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की देखरेख में चलता है. 1998 में इसे रांची मानसिक आरोग्यशाला से रिनपास बना कर स्वायत्त किया गया था. उस वक्त मरीजों की देखभाल की व्यवस्था से नाराज सुप्रीम कोर्ट ने संचालन आयुक्त की अध्यक्षता वाली बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट से कराना शुरू किया है. शुरू में सेना के दो अधिकारी मेजर जनरल केआर बनर्जी और ब्रिगेडियर पीके चक्रवर्ती करीब 10 साल तक यहां के स्थायी निदेशक रहे. बिग्रेडियर पीके चक्रवर्ती के जाने के बाद से यह संस्थान प्रभार में है.
मंत्रियों व अधिकारियों की पंसद से मिला प्रभार : संस्थान में स्थायी निदेशक के चले जाने के बाद से मंत्री और अधिकारी अपनी-अपनी पसंद से प्रभार देते गये. इसमें योग्यता और वरीयता को भी दरकिनार किया गया. कई बार जूनियर अधिकारियों को निदेशक का प्रभार दे दिया गया. इससे कामकाज का माहौल भी गड़बड़ाया. इसी संबंधित एक मामले की शिकायत एसीबी में की गयी है, जिसकी जांच भी चल रही है.
किनको-किनको मिल चुका है निदेशक का प्रभार : डॉ एनएन अग्रवाल (रिम्स), डॉ अशोक प्रसाद (रिम्स), डॉ एके नाग (रिनपास), डॉ अमूल रंजन सिंह (रिनपास), डॉ केके सिन्हा (रिम्स), डॉ अमूल रंजन सिंह (रिनपास), डॉ जयति शिमलई (रिनपास), डॉ सुभाष सोरेन (रिनपास, वर्तमान में).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें