सरकार को हर हाल में दूर करनी होगी स्थानीय नीति की विसंगतियां : सुदेश
चास: सरकार को हर हाल में स्थानीय नीति की विसंगतियों को दूर करना होगा. वर्तमान स्थानीय नीति को किसी भी कीमत में स्वीकार नहीं किया जायेगा. पार्टी के निर्णय के अनुसार 8 अगस्त से वर्तमान स्थानीय नीति के खिलाफ स्वाभिमान अभियान के तहत आंदोलन शुरू किया जायेगा. यह बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश […]
चास: सरकार को हर हाल में स्थानीय नीति की विसंगतियों को दूर करना होगा. वर्तमान स्थानीय नीति को किसी भी कीमत में स्वीकार नहीं किया जायेगा. पार्टी के निर्णय के अनुसार 8 अगस्त से वर्तमान स्थानीय नीति के खिलाफ स्वाभिमान अभियान के तहत आंदोलन शुरू किया जायेगा.
यह बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने मंगलवार को बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा आश्रम में पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार नहीं मिला है. इसके लिए सरकार पर दबाव बनाया जायेगा. जरूरत हुई तो आजसू पार्टी जनता के बीच जायेगी.
केंद्रीय महाधिवेशन नवंबर में : श्री महतो ने कहा कि पार्टी का महाधिवेशन 18, 19 व 20 नवंबर को होगा. अखिल झारखंड छात्र संघ का सम्मेलन 30 अगस्त को हजारीबाग में होगा. अखिल झारखंड मजदूर संघ का सम्मेलन धनबाद व अखिल झारखंड किसान का संघ का सम्मेलन पलामू में होगा.
12 राजनीतिक प्रस्ताव पारित : पार्टी के प्रधान महासचिव उमाकांत रजक ने बताया कि केंद्रीय समिति की बैठक में 12 राजनीतिक प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. अखिल झारखंड अनुसूचित व जनजाति महासभा, अखिल झारखंड पिछड़ी महासभा का गठन करने का फैसला लिया गया. संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने व सक्रिय नेताओं को संगठन में महत्व देने का फैसला लिया गया है.
कार्यकर्ताओं को मिलेगा महत्व : मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा गठित समितियों व कमेटियों में सक्रिय कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जायेगा. रघुवर सरकार ठीक-ठाक काम कर रही है. स्थानीय नीति की विसंगतियों को दूर कराने का प्रयास किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो व संचालन प्रधान महासचिव उमाकांत रजक ने किया. स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष साधु शरण गोप और धन्यवाद ज्ञापन हसन अंसारी ने किया. मौके पर विधायक रामचंद्र सहिस, डॉ देवशरण भगत, प्रभाकर तिर्की, सपन सिंह देव, डोमन सिंह मुंडा, प्रदीप कुमार, पायलट कश्यप सहित अन्य मौजूद थे.