झारखंड के नक्सलियों ने किये थे औरंगाबाद में लैंड माइंस ब्लास्ट
रांची: झारखंड के पलामू के एसपी ने गया के एसएसपी और औरंगाबाद के एसपी को 15 जुलाई को ही सूचना दी थी कि माओवादियों का दस्ता डुमरी नाला क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना में है. यह इलाका औरंगाबाद के मदनपुर में गया सीमा से सटा है. झारखंड पुलिस की ओर से […]
रांची: झारखंड के पलामू के एसपी ने गया के एसएसपी और औरंगाबाद के एसपी को 15 जुलाई को ही सूचना दी थी कि माओवादियों का दस्ता डुमरी नाला क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना में है. यह इलाका औरंगाबाद के मदनपुर में गया सीमा से सटा है. झारखंड पुलिस की ओर से दी गयी सूचना में बताया गया था कि भाकपा माओवादियों की स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य माओवादी संदीप का दस्ता डुमरी नाला के इलाके में है. पलामू इलाके का सबजोनल कमांडर पवन व श्रवण यादव भी दस्ते के साथ वहां पहुंच चुका है.
नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना में हैं. सभी डुमरी नाला इलाके में ही घूस रहे हैं. औरंगाबाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जवानों ने इसी सूचना पर इलाके में अभियान की शुरुआत की थी. पर पुलिस के इस अभियान की जानकारी नक्सलियों को मिल गयी थी. इसके बाद नक्सलियों ने जवानों के आने-जाने के संभावित रास्तों पर सीरीज में लैंड माइंस लगा दी थी. इसकी चपेट में आने से सोमवार देर रात कोबरा के 10 जवान शहीद हो गये थे.
झारखंड में घुसने की सूचना पर ऑपरेशन शुरू
औरंगाबाद के डुमरी नाला में कोबरा बटालियन के 10 जवानों के शहीद होने के बाद पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों का दस्ता के झारखंड में प्रवेश करने की आशंका को लेकर पलामू और चतरा जिले की पुलिस ने भी अपने इलाके में अभियान शुरू कर दिया है. आइजी अभियान एमएस भाटिया ने बताया : हम बिहार पुलिस के संपर्क में हैं. चतरा व पलामू के एसपी भी गया व औरंगाबाद जिले के एसपी के संपर्क में हैं. नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट अभियान शुरू किया जायेगा.
पांच राज्यों के अफसरों की बैठक आज
नक्सलियों से निबटने के लिए पांच राज्यों झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के सीनियर पुलिस अफसरों की बैठक 20 जुलाई को रांची में होगी. बैठक में सीमा क्षेत्र पर नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने और उनके खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाने को लेकर अहम फैसले लिये जायेंगे. राज्यों की पुलिस नक्सली गतिविधियों की खुफिया सूचना एक-दूसरे को सौंपेंगे.