महिला एसएचजी को कृषि उपकरण बैंक की जिम्मेवारी
रांची: राज्य में पहली बार महिला स्वयं सहायता समूहों को कृषि उपकरण बैंक दिया जायेगा. इस पर राज्य सरकार 20 करोड़ रुपये खर्च करेगी. पहले चरण में एक हजार महिला स्वयं सहायता समूहों को इस स्कीम से जोड़ने की योजना है. इसके तहत एक-एक स्वयं सहायता समूहों को दो-दो लाख रुपये उपलब्ध कराये जायेंगे. लाइवली […]
रांची: राज्य में पहली बार महिला स्वयं सहायता समूहों को कृषि उपकरण बैंक दिया जायेगा. इस पर राज्य सरकार 20 करोड़ रुपये खर्च करेगी. पहले चरण में एक हजार महिला स्वयं सहायता समूहों को इस स्कीम से जोड़ने की योजना है. इसके तहत एक-एक स्वयं सहायता समूहों को दो-दो लाख रुपये उपलब्ध कराये जायेंगे.
लाइवली हुड मिशन करेगा संस्था का चयन : कृषि विभाग ने इस स्कीम से ग्रामीण आजीविका मिशन को जोड़ दिया है. इस कारण महिला स्वयं सहायता समूहों के चयन का जिम्मा इससे जुड़ी संस्था स्टेट लाइवलीहुड मिशन काे दिया गया है. इसे संगठनों के संचालन और प्रबंधन के लिए मॉडल एजेंसी के रूप में चयन किया गया है. संस्था जिलावार महिला स्वयं सहायता समूहों का जिलावार सूची तैयारी करेगी. सूची को उपायुक्त या उनके द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी अनुमोदित करेगी. इस कमेटी में डीडीसी, जिला भूमि सर्वेक्षण पदाधिकारी व उपायुक्त द्वारा मनोनीत एक सदस्य होंगे. संस्था में कम-से-कम 10-12 सदस्यों का रहना जरूरी है. योजना की पूरी जानकारी सिंगल विंडो सेंटर के साथ-साथ जिला भूमि सर्वेक्षण पदाधिकारी के पास भी होगी.
पंचायत प्रतिनिधि करेंगे मॉनिटरिंग :बैंक का मॉनिटरिंग का काम पंचायत प्रतिनिधियों के पास होगा. इसमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा पंचायत के प्रमुख होंगे. बैंक के सही संचालन कराने की जिम्मेदारी पंचायत प्रतिनिधियों के पास होगी.
क्या-क्या दिया जायेगा : पावर टीलर, रोटरी टीलर, सीड ट्रिटमेंट ड्रम, फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर, फोर रॉ पैडी ड्रम सीडर, टू रो राइस ट्रांसप्लांटेड, पेडल ऑपरेटेड पैडी थ्रेसर, ग्रेन मील, मिनी दाल मील, हैंड स्प्रेयर, पॉवर ऑपरेटर स्प्रेयर, मिनी ऑयल एक्सप्लोरर, 1.5 से 2.0 एचपी पंप सेट.
किस जिले में कितने बैंक : रांची-72, खूंटी-30, लोहरदगा-35, गुमला-48, सिमडेगा-40, पू़ सिंहभूम-55, सरायकेला-खरसावां-45, प़ सिंहभूम-72, लातेहार-36, दुमका-50, साहेबगंज-45, पाकुड़-30, जामताड़ा-32, पलामू-60, देवघर-34, गोड्डा-34, गढ़वा-42, हजारीबाग-55, रामगढ़-22, कोडरमा-20, चतरा-36, गिरिडीह-37, बोकारो-31 व धनबाद-30.