इस पर अदालत ने कोई राहत प्रदान नहीं की. यह कहा गया कि यदि रिजल्ट प्रकाशित होता है, तो बाद में अदालत उसे देेखेगी. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी शगुन व अन्य की ओर से याचिका दायर कर झारखंड कंबाइंड प्रवेश परीक्षा में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया है.
पूरे मामले की जांच कराने की मांग की गयी है. पर्षद की अोर से उक्त परीक्षा 12 जून को ली गयी थी. पीसीएम ग्रुप (इंजीनियरिंग समूह) का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है.