गुड न्यूज : केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने जारी की सूची, पर्यटकों को लुभाने में झारखंड बना नंबर वन, बढ़ रहे आनेवाले

रांची: पर्यटकों को आकर्षित करने के मामले में झारखंड देश का पहला राज्य बन कर उभरा है. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दशक में झारखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या में प्रतिवर्ष 44 फीसदी की औसत वृद्धि हुई है. यह देश के किसी भी दूसरे राज्य में होने वाली पर्यटकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 1:27 AM
रांची: पर्यटकों को आकर्षित करने के मामले में झारखंड देश का पहला राज्य बन कर उभरा है. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दशक में झारखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या में प्रतिवर्ष 44 फीसदी की औसत वृद्धि हुई है. यह देश के किसी भी दूसरे राज्य में होने वाली पर्यटकों की बढ़ोतरी की तुलना में काफी ज्यादा है.
पर्यटकों काे आकर्षित करने के मामले में झारखंड के साथ बिहार ने भी महाराष्ट्र, गुजरात और केरल जैसे राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. सूची में 27 फीसदी पर्यटकों की प्रतिवर्ष वृद्धि के साथ बिहार दूसरे नंबर पर है. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने साल में कम से कम एक लाख पर्यटकों की मेजबानी करने वाले राज्यों को गणना में शामिल किया है.
विदेशी पर्यटकों की मेजबानी में बिहार आठवें नंबर पर
केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2015 में 2.3 करोड़ विदेशी पर्यटक भारत आये थे. इसमें से 9.2 लाख विदेशी पर्यटकों की मेजबानी बिहार ने की थी. इस मामले में बिहार आठवें नंबर पर है. पर्यटक वृद्धि के मामले में देश का नंबर वन राज्य बने झारखंड को विदेशी पर्यटकों की संख्या के हिसाब से की गयी गणना की टॉप टेन की सूची में जगह नहीं मिली है. सबसे ज्यादा 47 लाख विदेशी पर्यटकों ने तामिलनाडु की सैर की है. महाराष्ट्र में 44 लाख, उत्तर प्रदेश में 31 लाख, दिल्ली में 24 लाख, राजस्थान में 15 लाख और केरल में 10 लाख विदेशी पर्यटकों ने आतिथ्य का आनंद लिया.

Next Article

Exit mobile version