Advertisement
अब नयी विधानसभा से कचहरी चौक तक चलेगी लाइट मेट्रो रेल
रांची: इससे पूर्व में राजधानी रांची के लिए मोनो रेल का प्रस्ताव तैयार किया गया था, जिसे केंद्र सरकार ने उसे रांची के लिए उपयुक्त नहीं बताया था. इसके बाद नगर विकास विभाग द्वारा लाइट मेट्रो रेल का प्रस्ताव तैयार िकया गया है. विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि लाइट मेट्रो […]
रांची: इससे पूर्व में राजधानी रांची के लिए मोनो रेल का प्रस्ताव तैयार किया गया था, जिसे केंद्र सरकार ने उसे रांची के लिए उपयुक्त नहीं बताया था. इसके बाद नगर विकास विभाग द्वारा लाइट मेट्रो रेल का प्रस्ताव तैयार िकया गया है.
विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि लाइट मेट्रो रेल का प्रारंभिक तौर पर डीपीआर तैयार कर ली गयी है. इसे केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जायेगा. बताया गया कि लगभग 15 किमी लंबे इस लाइट मेट्रो रूट पर 42 सौ करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इसमें 20 फीसदी राशि राज्य सरकार और 20 फीसदी राशि केंद्र सरकार वहन करेगी. शेष 60 फीसदी राशि के लिए वर्ल्ड बैंक से सहायता ली जायेगी. विभाग पीपीपी मोड के विकल्प पर भी विचार कर रहा है.
मोनो रेल की डीपीआर को बनाया आधार
पूर्व में मोनो रेल के लिए अाइडीएफसी ने प्रस्ताव तैयार किया था. इसके लिए डीपीआर भी बना ली गयी थी. बताया गया कि इस डीपीआर को आधार बनाते हुए ही लाइट मेट्रो रेल की डीपीआर बनायी गयी है. रूट में मामूली परिवर्तन किया गया है. पूर्व में प्रोजेक्ट भवन से राजेंद्र चौक, मेन रोड होते हुए मोनो रेल का प्रस्ताव था.
ये होगा नया रूट : नये विधानसभा परिसर से एचइसी, स्मार्ट सिटी, बिरसा चौक, हिनू, राजेंद्र चौक, सुजाता चौक, मेन रोड होते हुए कचहरी चौक तक लाइट मेट्रो रेल की डीपीआर तैयार किया गया है.
सरकार को डीपीआर सौंप दिया गया है. केंद्र सरकार से मंजूरी मिलते ही इस पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. लाइट मेट्रो के लिए पहले चरण का रूट तय किया गया है. इसमें सफल होने पर दूसरे चरण पर विचार किया जायेगा. लाइट मेट्रो रेल के निर्माण में तीन साल का समय लगेगा.
अरुण कुमार सिंह, प्रधान सचिव, नगर विकास विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement